बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 4500 पदों पर निकली भर्ती

बिहार के स्वास्थ्य विभाग में 4500 पदों पर निकली भर्ती

प्रेषित समय :11:11:40 AM / Sun, Nov 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

बिहार की स्टेट हेल्थ सोसाइटी ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के 4500 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 1 नवंबर को शुरू हुआ था. इसकी अंतिम तिथि 21 नवंबर है. आवेदन बिहार हेल्थ स्टेट सोसाइटी की वेबसाइट shs.bihar.gov.in पर जाकर करना होगा. नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद पर भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी. इस पद पर भर्ती होने के बाद 40 हजार रुपये महीने सैलरी मिलेगी. इसमें 8000 रुपये महीने परफॉर्मेंस इंसेंटिव है.

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की वैकेंसी
अनारक्षित-979
इडब्लूएस- 245
एससी- 1243
एसटी-55
ईबीसी-1170
बीसी-640
डब्लूबीसी-160
कुल वैकेंसी- 4500

योग्यता- सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को बीएससी (नर्सिंग)/पोस्ट बेसिक बीएससी (नर्सिंग) डिग्री के साथ 6 महीने का इंटीग्रेटेड सर्टिफिकेट इन कम्युनिटी हेल्थ कोर्स भी किया होना चाहिए.

उम्र सीमा- अनारक्षित और इडब्लूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 साल है. जबकि इस वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए 45 साल है. वहीं, बीसी/ईबीसी कैटेगरी के महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए 45 साल है. वहीं, एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 47 साल है.

अप्लीकेशन फीस- सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद के लिए आवेदन अप्लीकेशन फीस अनारक्षित/इडब्लूएस/बीसी/ईबीसी कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये है. जबकि महिलाओं, बिहार के एससी/एसटी/दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए यह 250 रुपये है.