इजरायल ने गाजा में मार गिराए 900 आतंकी, हमास की 'हथियार फैक्ट्री' भी हुई तबाह

 इजरायल ने गाजा में मार गिराए 900 आतंकी, हमास की

प्रेषित समय :09:27:51 AM / Sun, Nov 3rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के चलते गाजा पट्टी पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुकी है. इसके बाद भी इजरायल लगातार हमले कर रहा है. शनिवार को उत्तरी गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान दो इजरायली सैनिकों की मौत हो गई. मृतक सैनिकों की पहचान स्टाफ सार्जेंट इतेय परिजात (20) और स्टाफ सार्जेंट याइर हनन्या (22) के रूप में हुई है. दोनों सैनिक गिवती ब्रिगेड की शेकेड बटालियन से थे.

इजरायली सेना (आईडीएफ) ने बताया कि इस घटना में एक अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हुआ है. सेना ने कहा कि इस घातक घटना की जांच की जा रही है. गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ चल रहे जमीनी हमले और सीमा पर सैन्य अभियानों में अब तक इजरायली मृतकों की संख्या 370 हो चुकी है. इसमें सैनिक और आम लोग शामिल हो सकते हैं.

आईडीएफ के अनुसार, उत्तरी गाजा के जबालिया में पिछले महीने शुरू हुए अभियान के दौरान लगभग 900 आतंकवादी मारे गए हैं. इसके अलावा 700 से अधिक फिलिस्तीनियों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें से कम से कम 300 आतंकवादी समूहों के सदस्य होने की पुष्टि हो चुकी है.

गाजा शहर में आईडीएफ ने हमास की एक भूमिगत सुरंग खोजकर उसे तबाह कर दिया. 252वीं डिवीजन के सैनिकों ने सुरंग नेटवर्क की खोज की, जिसमें हथियार बनाने का सामान मिला. इस सुरंग में रॉकेट, मोर्टार, ग्रेनेड, और गोताखोरी उपकरण भी पाए गए, जिनका उपयोग हमास के आतंकवादी समुद्र के रास्ते इजरायल में घुसपैठ के लिए करते थे. सुरंग में कई कमरे भी थे, जिनमें रसोई, बेडरूम, और कार्यालय शामिल थे, जो आतंकवादियों के लिए लंबे समय तक रहने की व्यवस्था के रूप में बनाए गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-