शहडोल. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे बिलासपुर के अंतर्गत मध्य प्रदेश में पड़ने वाले शहडोल रेलवे स्टेशन पर आज रविवार की अपरान्ह रेल हादसा हो गया. यहां पर गिट्टी से लदी मालगाड़ी के डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण रेल संचालन प्रभावित हुआ है. जबलपुर की ओर आने वाली नर्मदा एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ों का संचालन बाधित हो गया है.
बताया जाता है कि गिट्टी लोड मालगाड़ी (बीओबी) रेल यार्ड से मेन लाइन की ओर बढ़ी. तभी अचानक पोंडा नाला के पास एक-एक करके मालगाड़ी के 4 डिब्बे पटरी से उतरते चले गए. इस हादसे में कुछ डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए है. घटना के बाद स्थानीय रेल प्रबंधन के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं. ट्रेन को पटरी पर लाने के लिए मशीन बुलाई गई हैं.
हादसे के बाद अप लाइन सहित थर्ड लाइन प्रभावित हो गया है. इस कारण बिलासपुर से चलकर कटनी की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. नर्मदा एक्सप्रेस ट्रेन को बुढार रेलवे स्टेशन में पिछले 2 घंटे से रोका गया है. इसी प्रकार अन्य रेलवे स्टेशन में भी ट्रेन को रोका जा रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-