श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर जिले में रविवार को संडे मार्केट में खरीदारी कर रहे लोगों पर आतंकियों ने ग्रेनेड फेंक दिया. हमले में 12 नागरिकों के घायल होने की जानकारी मिली है. पुलिस के अनुसार आतंकवादियों ने आम नागरिकों को ही निशाना बनाया था. मार्केट में जुटी भीड़ के ऊपर ग्रेनेड फेंका गया है. बताया जा रहा है कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है.
वहीं, पुलिस और सेना की टीमें आतंकियों की तलाश में जुटी हैं. सूत्रों के अनुसार ग्रेनेड पर्यटन स्वागत केंद के खेल के मैदान के बाहर फेंका गया है. आतंकी कहां से आए, हमले के बाद कहां से फरार हुए? पुलिस और सेना इसका पता लगाने में जुटी हैं. इससे पहले मार्च 2022 में भी श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट बाजार में रविवार के दिन आतंकियों ने ग्रेनेड अटैक किया था. जिसमें एक पुलिसकर्मी समेत 24 लोग घायल हो गए थे. बाद में एक घायल शख्स की मौत हो गई थी.
पुलिस को आतंकियों का सुराग नहीं लगा था. भीड़ को टारगेट कर हमला किया गया था. अगस्त 2022 में आतंकियों ने श्रीनगर में सीआरपीएफ कैंप पर ग्रेनेड फेंका था. जिसमें एक जवान घायल हो गया था. स्थानीय पुलिस और सेना ने आतंकियों की घेराबंदी के बाद अभियान चलाया था. वहीं, जम्मू कश्मीर में चुनाव के बाद फोर्स हटने के बाद एक बार फिर आतंकी सक्रिय हो चुके हैं. बाहरी राज्यों के मजदूरों को टारगेट किया जा रहा है.
बांदीपोरा में सेना के शिविर में किया था हमला
दो दिन पहले आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में 14 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर को निशाना बनाया था. शिविर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. जिसके बाद सेना ने जब मोर्चा संभाला तो आतंकी भाग खड़े हुए थे. कुछ समय पहले आतंकियों ने दो प्रवासी मजदूरों पर भी फायरिंग की थी. सेना के शिविर से कुछ दूरी पर आतंकियों ने संतरी पर फायरिंग की थी. लेकिन तभी सेना के दूसरे जवानों ने भी फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद आतंकियों के पांव उखड़ गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-