नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश की नवगठित सरकार के सहयोगी दलों के बीच गतिरोध दिखने लगा है. राज्य के उप मुख्यमंत्री व जनसेना के अध्यक्ष पवन कल्याण ने सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी की नेता व गृहमंत्री अनिता पर अक्षमता का आरोप लगाया है. डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने चेतावनी दी है कि गृह मंत्री अनिता में जब तक सुधार नहीं होता तब तक वह गृह विभाग अपने हाथ में लेने के लिए मजबूर होंगे.
महिला अपराधों में तेजी के बाद आलोचना
आंध्र के डिप्टी सीएम पवन कल्याण की यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में वृद्धि देखी गई है. तीन साल की बच्ची के यौन उत्पीड़न की घटना के बाद अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण ने कहा कि आंध्र प्रदेश में शांति और सुरक्षा में उल्लेखनीय गिरावट आई है और कानून व्यवस्था को योगी आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश की तरह ही संभालना होगा. मैं गृह मंत्री अनिता से भी कह रहा हूं. आप गृह मंत्री हैं. मैं पंचायती राज मंत्री, वन और पर्यावरण मंत्री हूं. अपने कर्तव्यों का अच्छी तरह से निर्वहन करें या मुझे गृह विभाग भी अपने हाथ में लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.
पवन कल्याण सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र पिथापुरम में रैली को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा:- आपको योगी आदित्यनाथ जैसा बनना होगा. राजनीतिक नेता, विधायक सिर्फ वोट मांगने के लिए नहीं हैं. आपकी भी जिम्मेदारियां हैं. सभी को सोचना होगा. ऐसा नहीं है कि मैं गृह विभाग नहीं मांग सकता या नहीं ले सकता. अगर मैं ऐसा करता हूं तो इन लोगों के लिए चीजें बहुत अलग होंगी. हमें योगी आदित्यनाथ जैसा बनना होगा. अन्यथा वे नहीं बदलेंगे. इसलिए तय करें कि आप बदलेंगे या नहीं.
टीडीपी ने किया डैमेज कंट्रोल
आंध्र सरकार के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू के मंत्रिमंडल के सहयोगी व डिप्टी सीएम पवन कल्याण द्वारा सार्वजनिक आलोचना किए जाने के बाद अब गठबंधन में दरार की अटकलें लगाई जा रही है. हालांकि, चंद्रबाबू मंत्रिमंडल में एक अन्य सीनियर मंत्री पी नारायण ने डैमेज कंट्रोल करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री के रूप में पवन कल्याण को गलतियां बताने और मंत्रियों को सही रास्ते पर लाने का अधिकार है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-