अहमदाबाद. गुजरात के वासद में बड़ा हादसा हुआ है. यहां निर्माणाधीन पुल का कुछ हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया. हादसे के बाद मलबे में दबने से अब तक तीन मजदूरों की मौत हो गई है, दो मजदूरों को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. मौके पर बचाव कार्य जारी है. जानकारी के अनुसार ये पुल बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का हिस्सा है.
काम के दौरान अचानक पुल के पत्थर का एक बड़ा हिस्सा टूटकर गिर पड़ा. हादसे के दौरान मौके पर काम कर रहे कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए हैं. तेज धमाके के बाद पुल का हिस्सा कई फीट से नीचे गिरा था. आवाज सुनकर आसपास काम कर रहे लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे. मामले की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी गई.
प्रशासन ने दिए हादसे की जांच के आदेश
सूचना मिलने के बाद मौके पर बचाव दल पहुंचा. फिलहाल बचाव कार्य जारी है. घटनास्थल के आसपास बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर दिया गया है. मौके पर कई एंबुलेंस और दमकल विभाग की गाडिय़ां पहुंची थीं. घायलों की हालत स्थिर है. हादसे के बाद मौके पर आणंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए हैं. स्थानीय प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं.
ये है हादसे वजह
बताया जा रहा है कि पुल पर कंक्रीट के बड़े-बड़े स्लैब रखे जा रहे थे. इनमें से ही कोई स्लैब गिर गया है, जिसके नीचे मजदूर दबे हो सकते हैं. पुलिस अधिकारियों के अनुसार मौके पर राहत कार्य जारी है. यह हादसा वासद नदी के पास राजूपूरा के समीप हुआ है. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन ब्रिज पर मजदूर काम कर रहे थे. इस दौरान अचानक लोहे का गाटर टूट गया, जिसे पर रखे पत्थर नीचे गिर पड़े.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-