नई दिल्ली. दिल्ली में आतिशी सरकार ने नागरिकों को वित्तीय धोखाधड़ी से बचाने के लिए नए नियमन पेश किए है. इन नियमनों का उद्देश्य नागरिकों को धोखाधड़ी वाली निवेश योजनाओं से बचाना है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने नियमों की घोषणा करते हुए कहा कि अधिक प्रतिफल का वादा करने वाले घोटालेबाजों के साथ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी. लोगों को अधिक प्रतिफल का वादा करने वाली फर्जी योजनाओं के जरिये गुमराह किया जाता रहा है. जिससे उन्हें वित्तीय नुकसान उठाना पड़ता है.
ये नियम हमें इन योजनाओं की बारीकी से निगरानी करने और धोखेबाजों को जवाबदेह ठहराने में मदद करेंगे. सीएम आतिशी ने आगे कहा कि नए नियमन दिल्ली सरकार को धोखाधड़ी के मामलों से जुड़ी संपत्तियों को जब्त करने का अधिकार देते हैं. चिट फंड व फर्जी रूप से अधिक प्रतिफल का दावा करने वाली निवेश योजनाओं से संबंधित मामलों में यह कार्यवाही की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-