आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताएंगे, जिसने छोटी सी उम्र में अच्छी-खासी बचत कर ली.जिस उम्र में लोग पैसे कमाना शुरू करते हैं और अपने शौक पर अंधाधुन खर्चा करते हैं, उस उम्र में मिया मैकग्राथ ने 65 लाख रुपये अपने खाते में सेव कर लिए हैं. 23 साल की मिया ने इसके लिए कुछ टिप्स अपनाए थे, जिससे आप भी प्रेरणा ले सकते हैं.
मिया फैशन इंडस्ट्री में अकाउंट मैनेजर का काम करती है. ऐसे में ग्लैमरस माहौल में रहकर भी उसने खुद को कभी भी खर्चीला नहीं बनाया. मिया का कहना है कि वो हर रोज़ अपने लिए घर से ही खाना लेकर जाती है और बाहर से कुछ नहीं खाती थी. वो कॉफी भी खरीदने के बजाय बनाती थी. पानी की बोतल भी वो अपने घर से ले जाती थी और इससे उसके काफी पैसे बच गए.
इतना ही नहीं छोटी सी उम्र में ही उसने जान लिया कि मेकअप और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करना बर्बादी है. ऐसे में वो महंगे प्रोडक्ट्स नहीं खरीदती है. उसने अपने लिए सस्ती क्रीम, पाउडर और मेकअप खरीदे. वो कभी भी महंगे कपड़े नहीं खरीदती है बल्कि सेकेंड हैंड कपड़ों से काम चला लेती है. मिया का कहना है कि सबसे ज्यादा पैसे बाहर रहने और अपने बिल्स पे करने में जाते हैं. चूंकि उसे अपने घर में रहने का मौका मिल रहा था, ऐसे में उसके कमाए गए पैसे किराये और बिजली-पानी के बिल में खर्च नहीं होते थे. वो घर में सजाने की चीज़ें भी नहीं खरीदती है और न ही महंगे सप्लीमेंट्स पर पैसे बर्बाद करती है. लड़की का कहना है कि वो अपने लिए खुद का घर खरीदना चाहती है, ऐसे में उसे कम से कम 1 करोड़ 30 लाख की डाउन पेमेंट चाहिए. उसने इसके आधे पैसे बचा लिए हैं और जल्द से जल्द वो अपनी सुविधाएं कम करके ये पैसे इकट्ठा करना चाहती है.