पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोरी के बेटे व पूर्व मंत्री दीपक जोशी एक बार फिर भाजपा में शामिल हो गए है. दीपक जोशी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने बुधनी विधानसभा क्षेत्र के नांदनेर में घर वापसी की है. वे डेढ़ साल पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. 2023 के चुनाव में दीपक जोशी ने कांग्रेस के टिकट पर खातेगांव सीट से चुनाव लड़ा था. वे इस चुनाव में हार गए थे. भाजपा प्रत्याशी आशीष शर्मा ने उन्हें 12542 वोटों से हराया था.
भाजपा में वापिसी पर पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि भाजपा मेरा घर है. मैं जनसंघ के जमाने के परिवार से हूं. मेरे पिताजी ने, मैंने, शिवराज सिंह चौहान ने साथ में काम किया है. पगडंडी से लेकर हवाई जहाज तक का सफर इसी पार्टी ने कराया है. इस नाते मैं कह सकता हूं कि मैंने गलती की थी. उस गलती को ठीक करके आज मैं अपनी पार्टी में वापस आ गया हूं.
गौरतलब है कि पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने 4 दिन पहले ही 3 नवंबर को बुधनी विधानसभा क्षेत्र में एक सभा को संबोधित किया था. उन्होंने इस सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल के लिए वोट मांग थे. इसके बाद 7 नवंबर को वे भाजपा में शामिल हो गए. वहीं दूसरी ओर 2023 के विधानसभा चुनाव में खातेगांव से दीपक जोशी को हराने वाले भाजपा विधायक आशीष शर्मा ने दीपक जोशी की वापसी पर स्वागत किया है. उन्होने कहा कि वरिष्ठ नेताओं ने सोच समझकर पार्टी हित में यह निर्णय लिया है. चुनाव के दौरान व्यक्तिगत छींटाकशी और टिप्पणियों पर शर्मा ने कहा ये सब युद्ध और खेल का हिस्सा हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-