शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान: 'धारा 370 को फिर से बहाल किया जाए'

शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान:

प्रेषित समय :09:12:06 AM / Fri, Nov 8th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मालवा: जगद्गुरु ज्योतिषपीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कश्मीर में धारा 370 की बहाली की बात कही। शंकराचार्य सालरिया स्थित कामधेनु गौ अभ्यारण्य के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। वहां, उन्होंने मुस्लिम धर्मस्थलों पर सनातनियों के बैन के विचार पर पलटवार किया और इसे लेकर अपनी राय रखी।

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए शंकराचार्य ने कहा कि अगर माना जाए कि भारतीयों ने ट्रंप को जिताने में भूमिका निभाई, तो यह भी मानना होगा कि उन्होंने भारतीय मूल की महिला को हराने में भी भाग लिया। उन्होंने सवाल किया कि ट्रंप के पिछले कार्यकाल में भारत को क्या लाभ हुआ था और कहा कि ट्रंप की नीतियां भारत के लोगों के लिए हानिकारक साबित होंगी। उन्होंने इसे तानाशाही और कॉर्पोरेट जगत की जीत करार दिया।

वहीं, संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के महाकुंभ में गैर-सनातनियों को दुकान लगाने की अनुमति न देने के अखाड़ा परिषद के फैसले के विरोध पर भी शंकराचार्य ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम धर्मस्थलों पर सनातनियों के प्रवेश पर बैन लगाया जाता है, तो यह उचित होगा क्योंकि इससे भ्रमित हिन्दू वहां नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि राम और खुदा का मिश्रण ठीक नहीं है, और जैसे हिन्दुओं के आयोजनों में गैर-हिन्दुओं की आवश्यकता नहीं है, वैसे ही मुस्लिम आयोजनों में हिन्दुओं की भी आवश्यकता नहीं है।