कैरोलिना. आपने किसी मूवी में पालतू जानवरों को भागते हुए जरूर देखा होगा. ऐसी ही एक घटना में एक साइंस लैब से कुल 43 मादा बंदरिया भाग गई हैं. ये सभी उम्र में काफी छोटी है, यही वजह है कि इन पर अभी तक कोई वैज्ञानिक प्रयोग नहीं किया गया था. अब पुलिस इन बंदरों की तलाश कर रही है. स्थानीय पुलिस ने लोगों को अलर्ट जारी कर अपने घर के दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखने की अपील की है.
दरअसल, ये मामला अमेरिका का है, यहां दक्षिण कैरोलिना के येमासी स्थित अल्फा जेनेसिस प्रयोगशाला से ये बंदर भागे हैं. जानकारी के अनुसार प्रयोगशाला में सफाई कर्मचारी अपने काम कर वापस लौट गया, लेकिन पिंजरे का ताला बंद करना भूल गया, इसके बाद मौका पाकर बंदर वहां से भाग गए. मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज से इस बात का पता चला. फिर प्रयोगशाला कर्मचारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने किया अलर्ट जारी
अमेरिकी शहर में खुलेआम घूम रहे इन बंदरों पर लोगों ने चिंता जताई है. लोग दिन-रात अपने घरों की निगरानी कर रहे हैं. वहीं, पुलिस ने इस बारे में अलर्ट जारी कर कहा कि भागने वाले बंदरों को कोई बीमारी या संक्रमण नहीं है. हालांकि लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है. जानकारी के अनुसार ये रीसस मकाक प्रजाति के बंदर हैं. ये सभी मादा बंदर हैं और हर एक बंद का वजन करीब 3 किलो है.
खुद न पकड़े, करें पुलिस को फोन
येमासी पुलिस प्रमुख ग्रेगरी अलेक्जेंडर ने को कहा कि शहर में जगह-जगह इन बंदरों को पकड़ने के लिए जाल बिछाए गए हैं. इतना ही नहीं इन बंदरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग जिलों में कई टीमें बनाई गई हैं. इन्हें पकड़ने में थर्मल इमेजिंग कैमरों का यूज किया जा रहा है, जिससे रात में इन्हें पकड़ना आसान हो. पुलिस ने लोगों को बंदर दिखने पर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना देने की अपील की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-