दुनिया की सबसे बड़ी डील्स में नया नाम शामिल, 126 करोड़ में बिका डोमेन

दुनिया की सबसे बड़ी डील्स में नया नाम शामिल, 126 करोड़ में बिका डोमेन

प्रेषित समय :14:49:27 PM / Sat, Nov 9th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. बिजनेस को लेकर करोडो़ं अरबों की डील की खबरें सामने आती रहती हैं और कई बार कुछ डील्स हमें चौंकाती भी हैं. जैसे कि आजकल chat.com को लेकर खुलासा हो रहा है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक हबस्पॉट ने OpenAI को अपना डोमेन 15 मिलियन डॉलर (126 करोड़) से ज्यादा में बेच दिया है. ये खुलासा हबस्पॉट के को-फाउंटर और सीटीओ धर्मेश शाह ने हाल ही में किया है. उन्होंने साल 2023 में chat.com खरीदा था और कुछ ही महीने बाद उन्होंने खरीदार का खुलासा किए बिना इसे बेच दिया.

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने एक्स पर एक URL पोस्ट किया, जिसमें chat.com लिखा था. इस पर क्लिक करते ही ऑटोमैटिकली चेटजीपीटी पर रूट हो जाता है. शाह ने इस अधिग्रहण के बाद एक्स प्लेटफॉर्म (पुराना नाम ट्विटर) पर एक पोस्ट भी लिखा, उन्होंने पोस्ट में कहा कि chat.com एक शानदार डोमेन है जो किसी को एक बहुत ही सफल प्रोडक्ट या कंपनी बनाने के लिए इनकरेज करती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-