शारजाह. अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 9 नवंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह (Sharjah) के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. दूसरे वनडे में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 68 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली हैं. इस बीच दूसरे वनडे में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश के टीम की शुरूआत निराशाजनक रहीं और महज 28 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा.
बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 252 रन बनाए. बांग्लादेश की तरफ से कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्यादा 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस उम्दा पारी के दौरान नजमुल हुसैन शान्तो ने 119 गेंदों पर छह चौका और एक छक्का लगाया. नजमुल हुसैन शान्तो के अलावा सौम्या सरकार ने 35 रन बनाए.
अफगानिस्तान की टीम को अल्लाह ग़ज़नफ़र ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. अफगानिस्तान की ओर से नांगेयालिया खरोटे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. नांगेयालिया खरोटे के अलावा अल्लाह ग़ज़नफ़र और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए. अफगानिस्तान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 253 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान के टीम की भी शुरूआत कुछ खास नहीं रहीं और महज 18 रन के स्कोर पर टीम को पहला तगड़ा झटका लगा. अफगानिस्तान की पूरी टीम 43.3 ओवरों में महज 184 रनों पारी सिमट गई. अफगानिस्तान की तरफ से रहमत शाह ने सबसे ज्यादा 52 रनों की पारी खेली. रहमत शाह के अलावा सेदिकुल्लाह अटल ने 39 रन बनाए.
बांग्लादेश की टीम को तस्कीन अहमद ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. बांग्लादेश की ओर से नसुम अहमद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. नसुम अहमद के अलावा मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान ने दो-दो विकेट लिए. सीरीज तीसरा और निर्णायक मुकाबला सोमवार 11 नवंबर को खेला जाएगा.