Maharashtra: एमवीए ने जारी किया घोषणा पत्र, 5 गारंटी दी, महिलाओं को 3 हजार महीना, बेरोजगारों को 4 हजार, 25 लाख तक मुफ्त इलाज

Maharashtra: एमवीए ने जारी किया घोषणा पत्र, 5 गारंटी दी

प्रेषित समय :16:03:33 PM / Sun, Nov 10th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. महा विकास अघाड़ी ने रविवार को महाराष्ट्र चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया. एमवीए ने इसे महाराष्ट्र नामा नाम दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए हमारे 5 स्तंभ हैं.

महाराष्ट्र का विकास और प्रगति खेती, ग्रामीण विकास, उद्योग और रोजगार, शहरी विकास, पर्यावरण और जन कल्याण पर आधारित होगा.
खडग़े ने कहा- हम 5 गारंटी दे रहे हैं और यह पूरे महाराष्ट्र के कल्याण के लिए होंगी. हम हर परिवार को सालाना 3 लाख रुपए की मदद करेंगे. महालक्ष्मी स्कीम महिलाओं को 3 हजार रुपए महीना देगी. महिलाओं के लिए बस सर्विस फ्री रहेगी. हम उन किसानों को 50 हजार रुपए देंगे, जिन्होंने अपना कर्ज वक्त पर चुकाया है.

खडग़े बोले- पीएम को स्कूल में एडमिशन दिलाना जरूरी

मेनिफेस्टो जारी करने के बाद खडग़े ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि राहुल गांधी समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने लाल किताब का इस्तेमाल केवल संदर्भ के लिए किया है. यह संपूर्ण संविधान नहीं है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- मोदी ने 26 जुलाई, 2017 को तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भी ऐसी ही एक प्रति दी थी. उन्होंने दोनों नेताओं की तस्वीर दिखाई. खडग़े ने लाल किताब दिखाते हुए कहा कि जैसा मोदी और भाजपा बता रही है, यह कोरी नहीं है. पीएम मोदी को फिर से प्राइमरी स्कूल में दाखिला दिलाना जरूरी है. पीएम खुद ही लाल रंग का संविधान राष्ट्रपति को देते हैं और हमें अर्बन-नक्सल बोलते हैं.

महायुति सरकार पर तंज- डबल इंजन सरकार पटरी से उतरी

मेनिफेस्टो जारी करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष ने एक बार फिर महाराष्ट्र की मौजूदा महायुति सरकार पर निशाना साधा. खडग़े बोले- डबल इंजन सरकार पटरी से उतर गई है. महाराष्ट्र के लिए यह जरूरी है कि वह महायुति सरकार को हराए और सुशासन के लिए एमवीए को सपोर्ट करे. खडग़े ने कहा- एमवीए के घोषणापत्र में ग्रामीण और शहरी विकास तथा कृषि के विकास पर जोर दिया गया है. जाति जनगणना लोगों को बांटने नहीं बल्कि यह समझने के लिए है कि अलग समुदायों को किस तरह रखा गया है ताकि उन्हें ज्यादा लाभ मिल सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-