पर्थ. पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया. टीम इसी के साथ 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती. 22 साल के बाद पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज में उसी के घर में हराया है. इससे पहले साल 2002 में हराया था.
रविवार को पर्थ में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम 31.5 में 140 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान ने 141 रन के टारगेट को 26.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
वहीं, पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने 7 ओवर में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट लिए. रऊफ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी अवॉर्ड मिला. उन्होंने सीरीज में 10 विकेट झटके.
पहले विकेट के लिए 84 रन की पार्टनरशिप
पाकिस्तान के दोनों ओपनर सईम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक ने 84 रन की मजबूत शुरुआत दी. सईम ने 42 और शफीक ने 37 रन की पारी खेली. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 30 और बाबर आजम ने 28 रन बनाए. दोनों के बीच नाबाद 58 रन की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दोनों विकेट लांस मॉरिस ने लिए.
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग फेल
पर्थ की बाउंसी पिच पर मेजबान टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और 31.5 ओवर में 140 रन ही बना सकी. टीम के टॉप-5 बल्लेबाज 25 रन से ज्यादा का स्कोर नहीं कर सके. ओपनर मैथ्यू शॉर्ट ने 22 रन और शॉन एबट ने सबसे ज्यादा 30 बनाए. पर्थ में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसे तेज गेंदबाजों ने सही साबित कर दिया. शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह ने 3-3 विकेट झटके. हारिस रऊफ ने 2 विकेट लिए. एक विकेट मोहम्मद हसनैन को मिला. जबकि एक बल्लेबाज रिटायर्ड हर्ट हुआ.
शॉन एबट ने स्कोर 150 के करीब पहुंचाया
88 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद 8वें नंबर के बल्लेबाज शॉन एबट ने टीम का स्कोर 140 के पार पहुंचाया. वे 30 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने एडम जम्पा के साथ 30 और स्पेंसर जॉनसन के साथ 22 रन की साझेदारी की.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-