ग्वालियर. मुंबई के दादर से चलकर अमृतसर जा रही दादर-अमृतसर एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार एक यात्री को चलती ट्रेन में सांप ने डस लिया. सांप के डसने की सूचना जब कंट्रोल के माध्यम से स्टेशन पर रेलकर्मियों को मिली, तो हड़कंप मच गया. डिप्टी एसएस और आरपीएफ के जवानों ने ट्रेन को अटेंड किया और यात्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक, टीकमगढ़ निवासी भगवान दास पुत्र रामलाल उम्र 43 साल अपने बेटे राज के साथ दादर-अमृतसर एक्सप्रेस से दिल्ली जा रहे थे. वे ट्रेन के जनरल कोच में सवार थे. ट्रेन जैसे ही डबरा स्टेशन से निकली, वैसे ही एक बैग के पास से सांप निकला और यात्री भगवान दास को डस लिया.
भगवान दास के बेटे ने इसकी सूचना कंट्रोल को दी, जिसके बाद ग्वालियर में ट्रेन को अटेंड कर घायल यात्री को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया. संभावना जताई जा रही है कि ट्रेन जब यार्ड में खड़ी होती है, उसी समय सांप किसी तरह ट्रेन में चढ़ गया होगा. जेएएच के डॉक्टरों के मुताबिक, मरीज की हालत अब खतरे से बाहर है और उसकी सारी रिपोर्ट भी नॉर्मल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-