विस्तारा के विमान आज आखिरी बार उड़ान भरेंगे, कल से एयर इंडिया संभालेगी कमान

विस्तारा के विमान आज आखिरी बार उड़ान भरेंगे, कल से एयर इंडिया संभालेगी कमान

प्रेषित समय :14:39:43 PM / Mon, Nov 11th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. फुल सर्विस एयरलाइन विस्तारा सोमवार को अपनी आखिरी उड़ान भरेगी. मंगलवार से एयरलाइन एयर इंडिया समूह में शामिल हो जाएगी. इस विलय के साथ ही भारतीय एयरलाइन कारोबार में फुल सर्विस एयरलाइन की संख्या घटकर केवल एक रह जाएगी. विस्तारा का संचालन टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस के बीच संयुक्त उद्यम रूप में हो रहा था. अब एयर इंडिया के साथ विलय के बाद नई इकाई में भी सिंगापुर एयरलाइन की 25.1 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी.

विलय के बाद पहले महीने में विस्तारा की टिकट वाले 1,15,000 से ज़्यादा यात्री एयर इंडिया के नाम से उड़ान भरेंगे. विलय के साथ ही विस्तारा एयरलाइन के फ्लाइट कोड के आगे '2Ó जुड़ जाएगी. उदाहरण के लिए विस्तारा की मौजूदा फ्लाइट कोड ्य 955 फ्लाइट अब ्रढ्ढ 2955 हो जाएगी.

एयर इंडिया ने घोषणा की है कि विस्तारा के जैसा ही उत्पाद और सेवा अनुभव लोगों को आगे भी उपलब्ध रहेगा. बदलाव में मदद के लिए हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क कियोस्क स्थापित किए जाएंगे. अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर लगी साइनेज और सूचना यात्रियों को सही चेक-इन डेस्क तक ले जाएगी. विस्तारा के लॉयल्टी सदस्यों को एयर इंडिया कार्यक्रम में स्थानांतरित किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-