MP: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 30 घायल, 5 गंभीर

MP: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 30 घायल, 5 गंभीर

प्रेषित समय :16:38:10 PM / Mon, Nov 11th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर/कटनी. एमपी के कटनी स्थित कन्हवारा गांव के पास आज तड़के बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 30 लोगों को चोटें आई है, जिनमें 5 की हालत नाजुक बनी हुई है. जिन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कन्हवारा गांव कैमोर जिला कटनी से बारातियों से भरी बस वापस कटंगी के लिए रवाना हुई. आज तड़के चार बजे के लगभग बस जब लमतरा ब्रिज से आगे बढ़ रही थी, इस दौरान सामने से आए वाहन को साइड देने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटते बारातियों में चीख पुकार मच गई. राह चलते लोगों ने देखा तो रुक गए, यहां तक कि आसपास के लोग भी पहुंच गए. जिन्होने घायलों को बस से बाहर निकालकर पुलिस को खबर दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कटनी के शासकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायलों में पांच की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला, जिसकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. वहीं घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को हटवाया. इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरु हो सकी. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-