किस राशि के लोग बन सकते हैं परफेक्ट पार्टनर और किससे बिगड़ सकता है रिश्ता

किस राशि के लोग बन सकते हैं परफेक्ट पार्टनर और किससे बिगड़ सकता है रिश्ता

प्रेषित समय :21:33:36 PM / Mon, Nov 11th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

ज्योतिष के अनुसार, विपरीत या शत्रु राशि के जातक से विवाह होने पर दांपत्य जीवन में मदभेद होते हैं, इसलिए ज्योतिष राशियों के मिलान पर जोर देते हैं, जिससे कि जीवनसाथी एक-दूसरे के साथ प्रेमपूर्वक रहें और सुखमय वैवाहिक जीवन व्यतीत करें.

विपरीत या शत्रु राशि के साथ शादी करने से वैवाहिक जीवन बन सकता है क्लेश.
मीन राशि के लिए मेष और वृश्चिक राशि के पार्टनर होते हैं बेहतर.
वृष, कन्या व मकर के लिए मिथुन, तुला व कुंभ राशि वाले होते हैं शत्रु.

शादी-विवाह को लेकर बड़े-बुजुर्गों से हम अक्सर ये सुनते आए हैं कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं और इन्हें धरती पर मिलना होता है. साथ ही जिस व्यक्ति के साथ आपका विवाह होता है, उससे आपका रिश्ता केवल इस जन्म नहीं, बल्कि अगले सात जन्मों के लिए बंध जाता है. लेकिन, कई बार ऐसा होता है वैवाहिक जीवन में इतने मदभेद और कड़वाहट आ जाते हैं कि रिश्ता इस जन्म में भी नहीं टिक पाता, इसलिए ज्योतिष हमेशा ही जीवनसाथी के लिए राशियों के मिलान पर जोर देते हैं. फिर चाहे वह लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज. यदि आपने शत्रु या विपरीत राशि के जातक से शादी कर ली तो आपका वैवाहिक जीवन बर्बाद हो सकता है.

किसके लिए कौन सी राशि है परफेक्ट
मेष- मेष राशि के जातकों के तुला राशि के जीवनसाथी सबसे परफेक्ट होते हैं.
वृष-वृष के लिए वृश्चिक राशि सबसे लकी मानी जाती है.
मिथुन- मिथुन राशि के जातकों को वृष, तुला और सिंह राशि का पार्टनर चुनना चाहिए.
कर्क- ज्योतिष के अनुसार इस राशि के लिए सिंह, मेष और धनु राशि के जीवनसाथी बेस्ट होते हैं.
सिंह- सिंह राशि के जातक यदि कर्क, मेष, वृश्चिक, धनु और मीन राशि को पार्टनर बनाते हैं इसका वैवाहिक जीवन शांतिपूर्ण होता है.
कन्या- कन्या राशि के लिए वृष राशि के पार्टनर सबसे अच्छे होते है. दोनों राशियों के बीच खूब सामंज्य होता है.
तुला- इस राशि के लिए जातकों के लिए मेष, मिथुन, कन्‍या और मकर राशि के पार्टनर लकी होते हैं.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों का वैवाहिक जीवन वृष, धनु और मीन राशि के पार्टनर के साथ सफल होता है.
धनु- सिंह और मेष राशि के पार्टनर धनु राशि के लिए बेहतर साबित होते हैं.
मकर– मकर राशि के लिए कर्क, तुला और वृष राशि के जीवनसाथी  सबसे अच्छे होते हैं.
कुंभ-  सिंह और वृष राशि के पार्टनर कुंभ राश के जातकों के लिए बेस्‍ट साबित होते हैं.
मीन- मीन राशि वाले जातकों के लिए  मेष और वृश्चिक राशि के पार्टनर बेहतर होते हैं.

जानें किस राशि से हो सकती है आपकी शत्रुता
मेष, सिंह व धनु राशि- मेष, सिंह व धनु राशियों के  कर्क, वृश्चिक और मीन राशियों से शत्रुता रहती है. ये अगर जीवनसाथी बन जाए तो जीवनभर एक दूसरे से असंतुष्ट रहते हैं.
वृष, कन्या व मकर राशि- इस राशि के जातकों की मिथुन, तुला व कुंभ वालों के साथ शत्रुता रहती है.
मिथुन, तुला व कुंभ राशि- ये राशियां सभी के साथ मित्रता निभा सकती है लेकिन वृष, कन्या व मकर राशि वालों के साथ इनकी खूब शत्रुता होती है.
कर्क, वृश्चिक व मीन राशि- इन राशियों का मेष, सिंह व धनु राशि वालों जातकों से शत्रुता रहती है.

Astro nirmal

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-