राजगीर. गत चैंपियन भारत ने सोमवार को मलेशिया को एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में 4-0 से हराया. भारत के लिए संगीता कुमारी ने आठवें और 55वें मिनट में, प्रीति दुबे ने 43वें और उदिता ने 44वें मिनट में गोल किए. भारत को मंगलवार को दक्षिण कोरिया से खेलना है. एक अन्य मैच में ओलंपिक रजत पदक विजेता चीन ने थाईलैंड को 15-0 से धो डाला. जापान ने कोरिया से 2-2 से ड्रॉ खेला.
मलेशिया के खिलाफ पहले क्वार्टर में पूरी तरह से भारत का दबदबा रहा. हालांकि, पहला पेनल्टी कॉर्नर पांचवें मिनट में मलेशिया को मिला लेकिन उस पर गोल नहीं हो सका. इसके बाद भारत ने मलेशियाई डिफेंस को तितर-बितर करके लगातार दबाव बनाया. भारत को आठवें मिनट में दो मिनट के भीतर दो पेनल्टी कॉर्नर मिले और संगीता ने वैरिएशन पर दूसरे प्रयास में गोल दागा.
प्रीति दुबे दो बार भारत की बढ़त दुगुनी करने के करीब पहुंची. पहले करीब से उनके शॉट को मलेशियाई गोलकीपर ने बचा लिया और पहला क्वार्टर खत्म होने से एक मिनट पहले उनका शॉट साइड पोस्ट से टकरा गया. पहले क्वार्टर से कुछ सेकंड पहले भारत को मिला पेनल्टी कॉर्नर बेकार गया.
भारत ने लगातार आक्रामक हॉकी खेलना जारी रखा लेकिन फिनिशिंग टच नहीं दे सके. भारत को दूसरे क्वार्टर में मिले चारों पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए. दूसरे हाफ में भारत ने दो मिनट के भीतर फिर पेनल्टी कॉर्नर बनाया जिस पर फिर गोल नहीं हो सका. इस बीच मलेशिया को पलटवार में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय डिफेंस मुस्तैद था.
भारत ने 43वें मिनट में नवनीत कौर की फ्लिक पर प्रीति के गोल के दम पर बढ़त दुगुनी कर ली. एक मिनट बाद उदिता ने भारत के लिये तीसरा गोल किया. भारत को 50वें मिनट में फिर पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन अबकी बार उदिता गोल नहीं कर सकी. आखिरी सीटी बजने से पांच मिनट पहले संगीता ने बेहतरीन फील्ड गोल दागा. डीप से पास लेकर वह दो डिफेंडरों को छकाते हुए मलेशियाई सर्कल में घुसी और दमदार रिवर्स शॉट पर गोल दाग दिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-