शाहरुख खान को मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

शाहरुख खान को मारने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

प्रेषित समय :12:33:17 PM / Tue, Nov 12th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मद फैजान खान नामक एक वकील को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित उनके आवास से अभिनेता को धमकी भरा फोन करने और 50 लाख रुपए की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मुंबई पुलिस के सामने पेश न होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.

इससे पहले शख्स ने कहा था कि उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया था, जिससे धमकीभरा कॉल किया गया. साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने 2 नवंबर को इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया था. मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के रायपुर से आरोपी को हिरासत में लिया गया है. मुंबई पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-