भारत सरकार के रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (drdo.gov.in) पर जाकर अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 35 पदों को भरना है, जिसमें डीआरडीओ चेयर के 5, डीआरडीओ विशिष्ट फेलोशिप्स, 11 और डीआरडीओ फेलोशिप्स 19 पद शामिल है।
पात्रता मानदंड
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, एयरोस्पेस, लाइब्रेरी साइंस और सुरक्षा इंजीनियरिंग जैसे क्षेत्रों में बीई/बीटेक ग्रेजुएट अप्रेंटिसशिप की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवेदकों का आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जएगी।
वेतन- डीआरडीए चेयर्स के पद पर चयनित अभ्यर्थी को 1,25,000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। वहीं डीआरडीओ डिस्टिंग्विश्ड फेलोशिप्स को 1,00,000 रुपये दिया जाएगा, जबकि डीआरडीओ फेलोशिप्स को प्रति माह 80,000 रुपये हर महीने वेतन दिया जाएगा।
ऐसे होगा चयन- अभ्यर्थियों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा शॉर्टलिंस्टिंग के जरिए किया जाएगा। इसी आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
ऐसे करें आवेदन- इन पदों के लिए उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र अधिसूचना में ही मौजूद होगा। उम्मीदवारों से मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेजना होगा। पता है- "निदेशक, कार्मिक निदेशक, डीआरडीओ, रक्षा मंत्रालय, कमरा संख्या 229 (डीआरडीएस-III),डीआरडीओ भवन, राजाजी मार्ग, नई दिल्ली-110011"