झांसी. झांसी से दिल्ली के लिए यात्रा कर रहे युवक को जनरल कोच में सांप ने डस लिया. इसके बाद पूरे कोच में भगदड़ मच गई. ट्रेन के ग्वालियर रुकने पर यात्री को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी 30 साल का भगवानदास दिल्ली जाने के लिए रविवार रात खजुराहो-झांसी मेमू से झांसी पहुंचा था. यहां से उसे दिल्ली के लिए दूसरी ट्रेन पकड़नी थी. रविवार को 15 मिनट की देरी से रात 8.35 बजे दादर-अमृतसर एक्सप्रेस झांसी पहुंची तो भगवानदास ट्रेन के जनरल कोच में सवार हो गया.
ट्रेन में अधिक भीड़ होने के चलते वह दरवाजे के पीछे खड़ा हो गया. इसके बाद ट्रेन जब रात 10 बजे डबरा-ग्वालियर के बीच चल रही थी, तो इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया. भगवानदास की चीख सुनकर अन्य यात्रियों की नजर जैसे ही सांप पर पड़ी तो कोच में सभी ने अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागना शुरू कर दिया.
इस बीच किसी यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर घटना से रेल प्रशासन को अवगत कराया और यात्री के लिए मदद मांगी. यहां ट्रेन 10.30 बजे ग्वालियर पहुंची तो आरपीएफ ने भगवानदास को ट्रेन से उतारकर एम्बुलेंस द्वारा मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां भगवानदास का इलाज किया जा रहा है. मामले में पीआरओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में ऐसे सांप नहीं निकलते, यह किसी अराजक तत्व की साजिश है।
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-