रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराया

रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराया

प्रेषित समय :09:16:10 AM / Thu, Nov 14th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सेंचुरियन। तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. इस बीच तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का आगाज निराशाजनक रहा और सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 219 रन बनाए.

टीम इंडिया की तरफ से तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा नाबाद 107 रनों की तूफानी पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान तिलक वर्मा ने 55 गेंदों पर आठ चौके और सात छक्के जड़ें. तिलक वर्मा के अलावा अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए महज 25 गेंदों पर 50 रन बटोरे.

दक्षिण अफ्रीका की टीम को मार्को जेनसन ने संजू सैमसन के रूप में पहली बड़ी सफलता दिलाई. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एंडिले सिमलेन और केशव महाराज ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. एंडिले सिमलेन और केशव महाराज के अलावा मार्को जानसन ने एक विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 220 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करना उतरी दक्षिण अफ्रीका के टीम की शुरूआत निराशाजनक रहीं और महज 27 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 208 रन ही बना सकीं. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मार्को जेनसन ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. मार्को जेनसन के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 41 रन बनाए.