नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने लगातार तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच गंवाकर इंग्लैंड के हाथों सीरीज 0-3 से गंवा दी। जोस बटलर के नेतृत्व वाली इंग्लैंड ने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज को 4 गेंदें शेष रहते तीन विकेट से मात दी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 145 रन बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। इंग्लैंड ने पहला व दूसरा मैच क्रमश: 8 और सात विकेट से जीता था। दोनों टीमों के बीच चौथा मैच रविवार को खेला जाएगा।
वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर ने निराशाजनक प्रदर्शन किया और 37 रन पर आधी टीम पवेलियन के अंदर लौट गई थी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने वाली इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद (3 विकेट) और जैमी ओवर्टन (3 विकेट) ने धारदार गेंदबाजी की। जोफ्रा आर्चर ने भी चार ओवर का अपना कोटा पूरा किया और 25 रन देकर एक विकेट झटका। कप्तान रोवमैन पॉवेल (54) और रोमारियो शेफर्ड (30) ने संभाला। दोनों ने छठे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। मगर तीन रन के अंतराल में पॉवेल और शेफर्ड दोनों पवेलियन लौट गए। अंत में अल्जारी जोसेफ (21*) ने वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
146 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। अकील हुसैन ने फिल सॉल्ट (4) को बोल्ड करके वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई। जल्द ही हुसैन ने जोस बटलर (4) को भी पवेलियन की राह दिखाई। इंग्लैंड ने 37 रन पर तीसरा विकेट गंवाया। जैकब बेथेल (4) को जोसेफ ने शिकार बनाया। सैम करेन (41) और लियाम लिविंग्सटन (39) ने इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचा दिया. 123 के टीम स्कोर पर सैम करने आउट हो गए. डैन माउसली भी 8 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद लिविंग्सटन ने जैमी ओवर्टन (4) के साथ मिलकर टीम को 143 रन तक पहुंचाया. लिविंग्स्टन के आउट होने के बाद जैमी ओवर्टन और रेहान अहमद (5) ने इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचाया. इंग्लैंड ने 19.2 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बनाकर यह मैच जीत लिया.