ब्रिस्बेन। ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला गया. पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को टीम को 29 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. बारिश की वजह से ओवर में कटौती की गई और सात-सात ओवर का मैच खेला गया.
कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के टीम की शुरूआत निराशाजनक रहीं और महज 35 के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सात ओवर में चार विकेट खोकर 93 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने हुए महज 19 गेंदों पर पांच और तीन छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली. ग्लेन मैक्सवेल के अलावा मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 21 रन बनाए.
पाकिस्तान की ओर से अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. अब्बास अफरीदी के अलावा नसीम शाह और हारिस रऊफ को एक-एक विकेट मिला. पाकिस्तान को यह मुकाबला जीतने के लिए सात ओवर में 94 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरूआत निराशाजनक रही और 24 रन के स्कोर पर तीन के छह बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान की टीम सात ओवर में नौ विकेट खोकर महज 64 रन ही बना सकीं. पाकिस्तान की तरफ से अब्बास अफरीदी ने सबसे ज्यादा नाबाद 20 रन बनाए. अब्बास अफरीदी के अलावा हसीबुल्लाह खान ने 12 रन बटोरे.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट चटकाए. जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस के अलावा एडम ज़म्पा ने दो विकेट लिए. सीरीज का दूसरा मुकाबला 16 नवंबर को सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 1:30 से खेला जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-