नई दिल्ली. दुनिया के महानतम बॉक्सरों में शामिल माइक टायसन को 27 साल बॉक्सर जेक पॉल ने ऐतिहासिक मुकाबले में हरा दिया है. जेक पॉल ने पूरे मुकाबले में टायसन पर दबदबा बनाकर रखा. उन्होंने उनके शरीर और चेहरे पर कई जबरदस्त पंच मारे और मुकाबले को 80-72, 79-73, 79-73 से अपने नाम कर लिया. हालांकि, अंत में पॉल ने टायसन के सामने झुककर उन्हें सम्मान दिया. मैच के शुरुआत में 58 साल के दिग्गज बॉक्सर ने जबरदस्त शुरुआत की थी. लेकिन पॉल ने चालाकी दिखाते हुए पहले उनके वार को सहा और उन्हें थकने दिया. फिर उन्होंने अपना वार शुरू किया और अंत तक उन पर हावी रहे.
माइक टायसन ने एग्रेसिव शुरुआत की थी. उन्होंने पहले राउंड में पॉल को कॉर्नर में धकेलकर कई पंच लगाए. पॉल दिग्गज बॉक्सर के मुक्कों का बहादुरी से सामना करते रहे. फिर दूसरे राउंड की शुरुआत हुई, जिसमें टायसन ने दो मुक्के मारे. इसके बाद जेक पॉल ने तेजी से रिंग में आगे बढ़ना शुरू किया और प्लान के मुताबिक टायसन के थकने के बाद अच्छे पंच बरसाए और दूसरे राउंड में पूरी तरह आक्रामक रहे. उन्होंने टायसन पर बाएं हुक की हैट्रिक भी लगाई. वहीं तीसरे राउंड और चौथे राउंड में टायसन काफी डिफेंसिव दिखे.
पांचवें राउंड में दिग्गज बॉक्सर ने वापसी की. दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला. दोनों खिलाड़ियों ने और खेल को अंत तक ले जाने का फैसला किया. छठे राउंड तक भी कोई नॉकआउट नहीं हुआ. हालांकि, इसका फायदा पॉल को हुआ, टायसन पर उनकी उम्र का असर दिखा. वह पंच लगाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन यूट्यूबर बॉक्सर बने पॉल बच निकलने में कामयाब रह रहे थे. इस तरह अंत में उन्होंने सर्वसम्मति से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. एक जज ने 80-72 अंक दिए, जबकि दो ने 79-73 अंक दिए.
माइक टायसन को हराने के बाद जेक पॉल ने कहा कि ये मुकाबला उनके लिए काफी मुश्किल था. उन्होंने जैसा सोचा था बिल्कुल वैसी ही टक्कर मिली. उन्होंने टायसन को महान बॉक्सर और इस खेल का वह एक आइकन और लीजेंड बताया. पॉल ने आगे कहा कि उन्हें डर था कि वह नॉकआउट ना हो जाएं. वहीं टायसन ने पॉल को एक अच्छा फाइटर बताया. उन्होंने कहा कि पॉल ने अच्छी तरह से तैयारी की थी. 19 साल बाद वापसी करने को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें किसी को कुछ साबित नहीं करना था, बस खुद को साबित करना था. रिपोर्ट के अनुसार जेक को इस मुकाबले के लिए 40 मिलियन अमेरिकी डॉलर (337 करोड़ रुपए) मिलेंगे. वहीं, टायसन को हारने के बावजूद 20 मिलियन अमेरिकी डॉलर (168 करोड़ रुपए) दिए जाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-