Jio: हर महीने 75 रुपये से कम देकर मिलेगी सालभर की वैलिडिटी

Jio: हर महीने 75 रुपये से कम देकर मिलेगी सालभर की वैलिडिटी

प्रेषित समय :12:05:07 PM / Sun, Nov 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रिलायंस जियो ने धीरे-धीरे अपने प्लान्स को और बेहतर किया है और कई अलग-अलग तरह के प्लान्स पेश किए हैं. आज जियो के पास प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स में Popular Plans, True 5G Unlimited Plans, Entertainment Plans, Data Booster, Annual Plans, Jio Phone और International Roaming जैसी कैटेगरी शामिल हैं. अगर आप कम बजट में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं और आपके पास जियोफोन है, तो जियो का 895 रुपये वाला रिचार्ज आपके लिए बेहतरीन है.

यह प्लान खासतौर पर JioPhone यूजर्स के लिए है.

प्लान की वैलिडिटी 336 दिनों की है, यानी 12 महीने तक आप बिना किसी झंझट के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हर 28 दिनों के लिए 2GB डाटा मिलेगा, यानी कुल 24GB डाटा. डाटा खत्म होने पर स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी. अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा, जिससे आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉल कर सकते हैं. हर 28 दिनों में 50 एसएमएस भी दिए जाएंगे. जियो सिनेमा, जियोटीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा.

यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो JioPhone का इस्तेमाल करते हैं और कम खर्च में सालभर तक सुविधा चाहते हैं. 895 रुपये में यह प्लान उन ग्राहकों के लिए किफायती और सुविधाजनक विकल्प है. 895 रुपये के हिसाब से इस प्लान की कीमत 2.66 रुपये यानी 3 रुपये से भी कम है. वहीं, 336 दिन के हिसाब से अगर एक महीने का खर्च निकाला जाए तो यह 74.58 रुपये होता है यानी 75 रुपये से कम.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-