डेनमार्क की कंटेस्टेंट विक्टोरिया केजीर ने मिस यूनिवर्स 2024 का खिताब जीत लिया है। पहली रनर-अप नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना, दूसरी रनर-अप मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान, तीसरी रनर-अप थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री और चौथी रनर-अप वेनेज़ुएला की इलियाना मार्केज़ रहीं. इस साल की मिस यूनिवर्स 2024 सौंदर्य प्रतियोगिता का 73वां संस्करण एरिना सीडीएमएक्स मैक्सिको सिटी, मैक्सिको में आयोजित किया गया. मिस यूनिवर्स 2024 का ग्रांड फिनाले में इंडिया की रिया सिंघा भी शामिल हुई, जिन्होंने टॉप 30 में तो अपनी जगह पक्की कर ली थी, लेकिन टॉप 12 में जगह नहीं बना सकीं. बता दें कि इस वर्ष 125 देशों की प्रतियोगियों ने इसमें हिस्सा लिया था. पिछले साल की निकारागुआ की मिस यूनिवर्स की विनर रहीं शेन्निस पालासियोस ने इस साल की मिस यूनिवर्स विजेता विक्टोरिया कजेर थेलविग को विनर का ताज पहनाया.
टॉप 5 सवाल-जवाब सेशन के दौरान विक्टोरिया कजेर थेइलविग से पूछा गया, “अगर आप जानतीं कि कोई आपको जज नहीं करेगा, तो आप अपना जीवन किस तरह अलग तरीके से जीतीं?”
विक्टोरिया कजेर का जवाब था, “मैं कभी भी अपने जीवन जीने के तरीके को नहीं बदलूंगी. हम अपनी गलतियों से सीखते हैं. हर दिन कुछ नया सीखते हैं और हमें इसे अपने भविष्य में लेकर जाना होता है. यही कारण है कि मैं हर दिन को उसके अनुसार जीती हूं और पॉजिटिव बनी रहती हूं. मैं कुछ भी बदलना नहीं चाहती.”