नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने टिकिट बुकिंग को लेकर एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. अगर आपकी IRCTC यूजर आईडी आधार से लिंक है, तो आप एक महीने में 24 टिकट तक बुक कर सकते हैं. वहीं, अगर आपकी यूजर आईडी आधार से लिंक नहीं है, तो आप केवल 12 टिकट ही बुक कर पाएंगे.
पहले अगर आपके खाते का आधार से लिंक नहीं था, तो आप एक महीने में केवल 6 टिकट बुक कर सकते थे. वहीं, आधार से लिंक यूजर के लिए यह सीमा 12 टिकट थी. लेकिन अब, भारतीय रेलवे ने इसे बढ़ाकर आधार लिंक यूजर के लिए 24 टिकट और आधार से लिंक न होने वाले यूजर के लिए 12 टिकट तक कर दिया है.
भारतीय रेलवे ने यह फैसला खासकर उन यात्रियों के लिए लिया है, जो अक्सर यात्रा करते हैं या जो एक ही अकाउंट से अपने परिवार के लिए टिकट बुक करते हैं. अगर आपको 6 से ज्यादा टिकट बुक करनी हैं, तो इसके लिए आपको खास प्रोसेस का पालन करना होगा. तभी आप एक बार में ज्यादा टिकट बुक कर पाएंगे.
तत्काल टिकट बुकिंग एक आपातकालीन सुविधा है, जब ट्रेन की सीट कंफर्म नहीं हो पाती या यात्रा के दौरान अचानक जरूरत होती है. ध्यान रखें कि तत्काल टिकट की कीमत सामान्य टिकट से अधिक होती है और इसे यात्रा की तारीख से एक दिन पहले बुक किया जा सकता है. एक PNR पर अधिकतम 4 यात्री तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. तत्काल एसी टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से शुरू होती है, जबकि नॉन-एसी टिकट की बुकिंग सुबह 11 बजे से शुरू होती है. ततकाल टिकट की बुकिंग की स्थिति में कोई रिफंड नहीं दिया जाता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-