लुटेरी दुल्हन : सोनीपत में पति-सास को बेसुध कर 2 लाख कैश-जेवर उड़ाकर चम्पत हुई नव-नवेली

लुटेरी दुल्हन : सोनीपत में पति-सास को बेसुध कर 2 लाख कैश-जेवर उड़ाकर चम्पत हुई नव-नवेली

प्रेषित समय :17:09:55 PM / Sun, Nov 17th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत में शादी के दूसरे दिन पति व सास को बेसुध कर फरार हुई दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. परिजनों ने बताया कि वह घर से 2 लाख रुपए कैश के अलावा सोने चांदी के जेवरात चोरी करके ले गई. पता चला है कि ये रिश्ता खरखौदा के ही एक व्यक्ति ने कराया था.

खरखौदा थाना में दी शिकायत में संजय ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है. वे 2 भाई व 1 बहन हैं. बहन की शादी हो चुकी है. उसका छोटा भाई मंजीत उम्र 31 साल हो गई थी. उसकी शादी नहीं हो रही थी. उसने कई बार व कई जगह भाई की शादी के लिए बातचीत कर रखी थी. खरखौदा के ही रहने वाले देवेंद्र को भी बोला था कि भाई के लिए कोई अच्छा रिश्ता तलाश करे.

बिजनौर में तय किया रिश्ता, शादी हरिद्वार हुई

देवेंद्र ने उसे बताया कि वह उसके भाई की शादी अपने एक जानकार की बेटी पल्लवी निवासी आदर्श नगर न्यौदा जिला बिजनौर के साथ करवा दूंगा. उन्होंने शादी के लिए हामी भर दी. इसके बाद लड़की वालों से बातचीत की गई तो हमें हरिद्वार आकर शादी करने के लिए कहा गया. उसने बताया कि वे 13 नवंबर को देवेंद्र को साथ लेकर छोटे भाई मंजीत व अन्य परिजनों के साथ हरिद्वार गये थे. हरिद्वार में मंजीत व पल्लवी की शादी हिन्दू रिति रिवाज के साथ संपन्न हुई.

कमरे से बाहर आकर गिरा भाई

उसने बताया कि इस शादी में पल्लवी का पिता रोहताश व अन्य व्यक्ति वधू पक्ष की और से मौजूद थे. शादी होने के बाद वे अपने घर खरखौदा आ गए. 15 नवंबर की रात को पल्लवी ने सभी के लिए चाय बनाई. चाय उसके भाई मंजीत व मां शकुन्तला ने पी थी. उसने व उसकी पत्नी ने चाय नही पी थी. 16 नवंबर की सुबह 4 बजे उसका भाई मंजीत लडखडाता हुआ कमरे से बाहर आया और बोलते- बोलते गिर गया. उसने अपने भाई को संभाला तो उसकी हालत काफी नाजुक थी.

घर से ये ले गई दुल्हन

संजय ने बताया कि इसके बाद अपनी मां को देखा तो वह भी बेहोशी की हालत में थी. घर का सामान बिखरा पड़ा था. उसने तुरंत अपने भाई व मां को खरखौदा के अस्पताल में पहुंचाया. डॉक्टर ने दोनों को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया. इसके बाद उसने घर आकर देखा और अपना सामान चेक किया तो संदूक से सोने की एक गलसरी, कानों के टॉप्स, गले का एक हार, हाथों के 2 कडे, 1 लेडीज अंगूठी व 2 लाख रुपए कैश गायब मिले. उसने पुलिस को बताया कि पल्लवी ने उसके भाई मंजीत व मां शकुंतला को कोई नशीला पदार्थ खिलाया है. इसके बाद वह कैश व जेवर लेकर भाग गई.

पुलिस ने दर्ज किया केस

खरखौदा थाना के PSI सौरव के अनुसार, अस्पताल से थाने में रूक्का मिला था. मंजीत व शकुंतला को अस्पताल में दाखिल कराया गया था. उसने संपर्क साधा तो संजय ने एक लिखित शिकायत दी. उसने बताया कि उसके भाई की नव नवेली दुल्हन मां व भाई को नशीला पदार्थ खिला कर भाग गई है. घर से जेवर व कैश भी चोरी हुआ है. पुलिस ने छानबीन के बाद दुल्हन पल्लवी के खिलाफ धारा 123,316(2) बीएनएस में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-