शेयर मार्केट : सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,339 पर बंद, निफ्टी में भी 78 अंक की गिरावट रही

शेयर मार्केट : सेंसेक्स 241 अंक गिरकर 77,339 पर बंद, निफ्टी में भी 78 अंक की गिरावट रही

प्रेषित समय :16:58:27 PM / Mon, Nov 18th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. शेयर बाजार में आज यानी 18 नवंबर को गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स 241 अंक की गिरावट के साथ 77,339 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में भी 78 अंक की गिरावट रही, ये 23,453 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में गिरावट और 14 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. आईटी और बैंकिंग शेयर्स में आज गिरावट रही. टीसीएस का शेयर आज 3.11 प्रतिशत टूटा है. वहीं ऑटो और एफएमसीजी शेयर्स में बढ़त देखने को मिली है.

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार

एशियाई बाजार में जापान के निक्केई में 1.09 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं कोरिया के कोस्पी में 2.16 प्रतिशत की तेजी और चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.21 प्रतिशत की गिरावट रही.

मामा अर्थ का शेयर 20त्न टूटा

मामा अर्थ की पेरेंट कंपनी होसाना कंज्यूमर के शेयर में आज बड़ी तेज गिरावट देखने को मिली. कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत गिरकर 297 रुपए के निचले सर्किट पर बंद हुआ. दरअसल कंपनी ने तिमाही नतीजे जारी किए. जुलाई-सितंबर की अवधि में, होनासा कंज्यूमर को 19 करोड़ रुपए का घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले की अवधि में कंपनी को 29 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-