इस्लामाबाद. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में बदलाव का दौर जारी है. पीसीबी ने एक बार फिर अपना हेड कोच बदल डाला है. जेसन गिलेस्पी अब व्हाइट बॉल की क्रिकेट में टीम के कोच नहीं होंगे. गिलेस्पी की जगह पर पूर्व खिलाड़ी आकिब जावेद को लिमिटेड ओवर क्रिकेट के लिए पाकिस्तान टीम का अंतरिम हेड कोच नियुक्त किया गया है. आकिब चैंपियंस ट्रॉफी तक टीम के कोच बने रहेंगे. हालांकि, गिलेस्पी टेस्ट टीम में हेड कोच की जिम्मेदारी संभालते रहेंगे. गिलेस्पी को गैरी कर्स्टन के इस्तीफे के बाद टीम का हेड कोच बनाया गया था.
पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर कुछ दिनों पहले खबरें आई थीं कि टीम अपने कोच को फिर से बदलने का प्लान बना रही है. हालांकि, पीसीबी ने इस बात का पूरी तरह से खंडन किया था. मगर अब वह अफवाहें ही सच साबित हुई हैं. पीसीबी ने लिमिटेड ओवर क्रिकेट के लिए नए अंतरिम कोच के नाम का ऐलान कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक आकिब जावेद टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे.
आकिब के पास कोचिंग का काफी अनुभव है. वह पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स के कोच रह चुके हैं. इसके साथ ही आकिब श्रीलंका के बॉलिंग कोच की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. आकिब यूएई टीम के हेड कोच की भूमिका में भी नजर आ चुके हैं. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि पूर्व खिलाड़ी का कोचिंग अनुभव पाकिस्तान टीम के कितना काम आता है.
नए हेड कोच की होगी तलाश
आकिब जावेद के हेड कोच रहते हुए पीसीबी व्हाइट बॉल के नए हेड कोच की तलाश करेगा. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान को जिम्बाब्वे से तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज में भिड़ना है. इसके बाद टीम का आमना-सामना साउथ अफ्रीका से होगा, जिसकी शुरुआत 10 दिसंबर से होगी. अपनी सरजमीं पर पाकिस्तान टीम साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड संग मिलकर त्रिकोणीय वनडे सीरीज भी खेलेगी, जिसका आयोजन 8 से 14 फरवरी के बीच में होना है.
गिलेस्पी बने रहेंगे टेस्ट में कोच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जेसन गिलेस्पी को टेस्ट क्रिकेट में कोच बनाया रखा है. गिलेस्पी क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अपनी जिम्मेदारी संभालते रहेंगे. गिलेस्पी पाकिस्तान के साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम के साथ ही रहेंगे. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी से लिमिटेड ओवर की बागडोर छीन ली गई है.