नई दिल्ली. थाईलैंड घूमने जाने के लिए टूरिस्टों की पसंदीदा जगहों में से एक है. लेकिन कुछ लोगों के लिए ये एक बुरा सपना बन गया. दरअसल, बीते 16 नवंबर से थाईलैंड के फुकेट एयरपोर्ट पर 100 लोग फंसे हुए हैं. ये सभी एयर इंडिया के पैसेंजर हैं और सभी को दिल्ली की फ्लाइट पकड़नी है.
उधर, एयर इंडिया ने मीडिया में कहा कि तकनीकी कारणों से ऐसा हुआ है, धीरे-धीरे लोगों की फ्लाइट रिशेड्यूल की गई हैं, अब केवल 40 लोग रह गए हैं, जिन्हें भी आज शाम तक दिल्ली भेज दिया जाएगा. एयरलाइंस का कहना है कि सभी लोगों को रहने के लिए होटल मुहैया कराया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शिकायत
सोशल मीडिया पर यात्री खासकर बच्चों और बुजुर्गों को फ्लाइट में देरी होने पर काफी परेशानी होने की शिकायत की है. सोशल मीडिया पर यात्रियों द्वारा डाली गई कई पोस्ट के अनुसार एयर इंडिया की एक फ्लाइट के नई दिल्ली जाने वाले 100 से अधिक यात्री तकनीकी खराबी के थाईलैंड के फुकेट में 80 घंटे से अधिक समय से फंसे हुए हैं.
ये है पूरा मामला
यात्रियों के अनुसार एयर इंडिया के विमान को 16 नवंबर की रात को दिल्ली के लिए उड़ान भरनी थी. लेकिन एयरलाइन के प्रतिनिधियों ने यात्रियों को बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान छह घंटे देरी से उड़ान भरेगा. यात्रियों का आरोप है कि इसके बाद एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करने के बाद उन्हें विमान में चढ़ने के लिए कहा गया, लेकिन एक घंटे बाद ही उन्हें विमान से उतार दिया गया और फिर उड़ान रद्द कर दी गई.