यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, 24 फरवरी से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम

यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, 24 फरवरी से शुरू होंगे 10वीं और 12वीं के एग्जाम

प्रेषित समय :09:01:15 AM / Tue, Nov 19th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस बार बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी. दुनिया के सबसे बड़े बोर्ड में शुमार यूपी बोर्ड इस बार भी लाखों छात्रों को शामिल करेगा. इस बार 55 लाख से ज्यादा छात्र हाई स्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ आयोजित हो रहा है, जिसकी वजह से यह अटकलें थीं कि बोर्ड परीक्षाएं देर से शुरू हो सकती हैं. लेकिन सरकार ने छात्रों के शैक्षणिक भविष्य और शेड्यूल को प्राथमिकता देते हुए परीक्षाओं को समय पर आयोजित करने का निर्णय लिया.

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार लगभग 55 लाख छात्र भाग लेंगे. जिसमें हाईस्कूल (10वीं) में 27,40,151 छात्र और इंटरमीडिएट (12वीं) में 26,98,446 छात्र हैं. बोर्ड अधिकारियों ने परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा और सुचारू आयोजन की योजना बनाई है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और नकल रोकने के लिए कड़ी निगरानी होगी. साथ ही, छात्रों और अभिभावकों को बोर्ड की ओर से आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए जाएंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-