नई दिल्ली. पाकिस्तान 29 साल के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है, लेकिन अब इस मेगा इवेंट को लेकर विवाद छिड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. अभी तक ये तय नहीं हो पाया है कि टीम इंडिया के मैच कहां होंगे, क्योंकि भारत की तरफ से पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया गया है.
हालांकि इसके बाद आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सामने हाइब्रिड मॉडल की पेशकश की, इससे पीसीबी ने इनकार कर दिया. अभी तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है कि आखिर टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में खेलेगी या नहीं और अगर खेलेगी तो उसके मैच कहां होंगे? दूसरी तरफ आईसीसी ने भारत के खिलाफ बयान देने को लेकर पाकिस्तान को लताड़ लगाई है.
लगाई पीसीबी की क्लास
रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी इस टूर्नामेंट को लेकर लगातार पाकिस्तान क्रिकेट से बातचीत कर रही है. इसके अलावा आईसीसी, पीसीबी के सामने एक बार फिर से हाइब्रिड मॉडल की पेशकश कर चुकी है. इतना ही नहीं आईसीसी ने यहां तक कह दिया है कि बिना टीम इंडिया के कोई आईसीसी टूर्नामेंट संभव नहीं है. इसके पीसीबी को भारत के खिलाफ बयान देने से भी मना किया गया है.
16 साल से पाकिस्तान नहीं गई टीम इंडिया
सुरक्षा कारणों के चलते पिछले 16 साल से टीम इंडिया ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है. साल 2012-13 में दोनों टीमों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी. इसके बाद भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत सिर्फ आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट्स में ही देखने को मिलती है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान में अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला साल 2008 के एशिया कप में खेला था. इसके अलावा पाकिस्तान ने आखिरी बार साल 1996 में वनडे विश्व कप की मेजबानी की थी.
शीघ्र जारी होगा शेड्यूल
आईसीसी जल्द ही पीसीबी के साथ बातचीत करके टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी कर सकती है. जिसको लेकर अलग-अलग रिपोर्ट्स सामने आ रही है. पीसीबी द्वारा तैयार किए गए ड्राफ्ट शेड्यूल में टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में होने थे, लेकिन अब ये बदलने वाला है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-