बेंगलुरु. एक इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) शोरूम में आग लगने से 20 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई. यह घटना सोमवार शाम करीब 5:30 बजे एमवाई ईवी स्टोर में हुई. मृतक की पहचान प्रिया के रूप में हुई है, जो शोरूम में अकाउंटेंट थीं और रामचंद्रपुरा की निवासी थीं. प्रिया अपना 21वां जन्मदिन 20 नवंबर को मनाने वाली थीं.
पुलिस और फायर ब्रिगेड के अनुसार, आग ईवी स्कूटर चार्जिंग के दौरान बैटरी फटने से लगी. देखते ही देखते आग पूरे शोरूम में फैल गई. जब बाकी कर्मचारी शोरूम से बाहर निकलने में कामयाब रहे, प्रिया एक केबिन में फंस गईं. दम घुटने और जलने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस हादसे में शोरूम में रखे 45 इलेक्ट्रिक स्कूटर जलकर राख हो गए. आसपास के दुकानों और इमारतों को तुरंत खाली कराया गया ताकि आग और ज्यादा न फैले. दमकल की पांच गाड़ियां और एसडीआरएफ की एक वैन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस दौरान यातायात पुलिस ने सुरक्षा के लिए वाहनों का रुख मोड़ दिया. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और शोरूम में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
यह घटना ईवी चार्जिंग के दौरान सतर्कता और सही सुरक्षा मानकों की आवश्यकता पर जोर देती है. बैटरी और चार्जिंग उपकरणों की नियमित जांच और सुरक्षित तरीके से संचालन करना बेहद जरूरी है.