अनिल/रांची
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण की मतदान निर्विघ्न ख़त्म हो गयी.आज दूसरे चरण में राज्य के 12 जिलों के 1.23 करोड़ मतदाताओं ने 528 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला अपना मताधिकार का इस्तेमाल कर किया. दूसरे चरण के चुनाव में शाम 5 बजे तक 67.59 फीसदी वोटिंग हुई.हालांकि कई बूथों पर मतदाता समाचार लिखे जाने तक कतार में खड़े थे.इससे मतदान फीसदी में बदलाव हो सकता है. दूसरे चरण में 38 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हुआ. जिसमें 12 जिलों के 1.23 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. झारखंड में दूसरे चरण में बंपर मतदान हुआ है. लोगों ने लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
जहां गिरिडीह 65.89
गोड्डा- 67.24
जामताड़ा- 76.16
दुमका- 71.74
देवघर – 72.46
धनबाद 63.39
पाकुड़- 75.88
बोकारो – 60.97
रांची- 72.01 (खिजरी- 69.20, सिल्ली- 76.72)
रामगढ़- 71.98
साहिबगंज- 65.63
हजारीबाग – 64.41वोट पड़े. दूसरे चरण में राजमहल, बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, दुमका, जामा, जरमुंडी, मधुपुर, सारठ, देवघर, पोड़ैयाहाट, गोड्डा, महागामा, रामगढ़, मांडू, धनवार, बगोदर, जमुआ, गांडेय, गिरिडीह, डुमरी, गोमिया, बेरमो, बोकारो, चंदनकियारी, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, सिल्ली और खिजरी में वोटिंग हुई. बोकारो सबसे फिसड्डी साबित हुआ.झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में वोटिंग के मामले में धनबाद ने बोकारो को पछाड़ दिया है.अपराह्न 3 बजे तक सबसे कम वोटिंग के मामले में धनबाद विधानसभा अव्वल था.लेकिन शाम को 5 बजे के जब आंकड़े आए.तो इसमें बोकारो सबसे आगे रहा. बोकारो में 50.52 फीसदी वोटिंग हुई है.धनबाद में 52.31 फीसदी और झरिया में 55.23 फीसदी वोटिंग हुई. वोटिंग के मामले में संताल परगना का महेशपुर सुबह से ही पहले स्थान पर बना रहा. यहां सबसे अधिक 79.4 फीसदी वोटिंग हुई है.नाला में 78.75 प्रतिशत और सारठ में 77.94 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है. बोकारो, धनबाद और झरिया के अलावा बाकी सभी विधानसभा सीटों पर 60 फीसदी या उससे अधिक मतदान हुए हैं.
झारखंड की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने बताया कि मॉक पॉल के दौरान 71 बैलट यूनिट बदले गए.116 कंट्रोल यूनिट और 191 वीवीपैट बदले गए.उन्होंने बताया कि वोटिंग के दौरान 63 बैलट यूनिट बदले गए. 45 कंट्रोल यूनिट और 186 वीवीपैट बदले गए. उन्होंने बताया कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि होने की संभावना है.क्योंकि कुछ जगहों पर मतदाता कतार में खड़े हैं.उन्होंने यह भी कहा कि रात के 12 बजे तक मतदान प्रतिशत के आंकड़े अपडेट हो सकते हैं.
इधर मतदान संपन्न होते ही झारखंड प्रदेश में सत्ता में बैठी झारखंड मुक्ति मोर्चा पुनः चुनाव जीतकर अपनी सरकार बनाने की बात कह रही है.वही भारतीय जनता पार्टी पांच साल बाद झारखंड में अपनी सरकार बनाने के लिए राज्य में ज्यादा मतदान होने से आशान्वित नजर आने लगी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-