किआ ईवी9 और कार्निवल लिमोसिन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

किआ ईवी9 और कार्निवल लिमोसिन भारत में लॉन्च, जानें कीमत

प्रेषित समय :10:53:38 AM / Wed, Nov 20th, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

किआ इंडिया ने एक धमाकेदार इवेंट “किआ इंस्पिरेशन डे” में अपनी दो नई गाड़ियां, EV9 और कार्निवल लिमोसिन लॉन्च की हैं. इन गाड़ियों के लॉन्च के साथ किआ ने आधिकारिक तौर पर अपनी 2.0 परिवर्तन रणनीति की भी शुरुआत की है. किआ की EV9 एसयूवी अपनी आधुनिक टेक्नोलॉजी और शानदार डिजाइन के चलते चर्चा में है. इसकी कीमत 1.29 करोड़ रुपये रखी गई है. 99.8 kWh की बैटरी के साथ EV9 एक बार चार्ज होने पर 561 किलोमीटर तक की रेंज देती है.

इसके अलावा, इसकी अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की मदद से 350kW DC चार्जर से 24 मिनट में बैटरी को 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.

EV9 में किआ का लेटेस्ट कनेक्ट 2.0 सिस्टम है, जो स्मार्ट डिवाइस के साथ सिंक होकर ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट्स की सुविधा देता है. 27 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) व 44 कंट्रोलर मॉड्यूल के साथ EV9 सुरक्षित और शानदार ड्राइविंग अनुभव प्रदान करती है. किआ का कनेक्ट 2.0 सिस्टम और V2X तकनीक EV9 को चलते-फिरते बाहरी उपकरणों को पावर देने की क्षमता देता है, जो इसे भारत की सबसे एडवांस्ड इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाता है.

वहीं, कार्निवल लिमोसिन उन लोगों के लिए परफेक्ट है, जो यात्रा में भी शाही अंदाज़ चाहते हैं. इसकी कीमत 63.9 लाख रुपये है. इस गाड़ी का इंटीरियर भी उतना ही प्रभावशाली है, जिसमें टस्कन व अंबर टू-टोन लेदरेट सीटें, दूसरी पंक्ति में पावर्ड रिलैक्सेशन सीटें और डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले हैं. कार्निवल लिमोसिन में 12-स्पीकर वाला BOSE साउंड सिस्टम, डुअल पैनोरमिक डिस्प्ले और 23 सेफ्टी फीचर्स के साथ 18 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स भी हैं, जो इसे सड़कों पर और भी स्टाइलिश बनाते हैं. किआ की यह दोनों गाड़ियां पर्यावरण को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं, जो यात्रियों को अधिकतम सुरक्षा और आराम प्रदान करती हैं. किआ के इस कदम से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में नए आयाम जुड़ने की उम्मीद है.