जबलपुर.पश्चिम मध्य रेल, कोटा मंडल परिक्षेत्र के माननीय सांसदगणों के साथ गुरुवार 21 नवम्बर को एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन उम्मेद भवन,कोटा में किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय ने सभी माननीय सांसदगणों का स्वागत किया.
महाप्रबंधक ने पश्चिम मध्य रेल की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की इस बैठक में हमें माननीय सांसदगणों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है और आपके बहुमूल्य सुझावों का लाभ रेल प्रशासन एवं रेल यात्रियों को मिलेगा. मंडल रेल प्रबंधक कोटा श्री मनीष तिवारी ने पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से मंडल की उपलब्धियों, भविष्य की योजनाओं और वर्तमान विकास कार्यों के बारे में बैठक में उपस्थित माननीय सांसदगणों को जानकारी दी.
ये माननीय सांसद मौजूद रहे, की यह मांग
बैठक में माननीय सांसद झालावाड़-बारां श्री दुष्यंत सिंह, माननीय सांसद-चितौडग़ढ़ श्री चन्द्र प्रकाश जोशी एवं माननीय सांसद-मंदसौर श्री सुधीर गुप्ता और माननीय सांसद-उज्जैन श्री अनिल फिरोजिया के प्रतिनिधि श्री महेंद्र गादिया, माननीय सांसद-मथुरा श्रीमति हेमा मालिनी के प्रतिनिधि श्री संजय गोविल और माननीय सांसद-भीलवाड़ा श्री दामोदर अग्रवाल के प्रतिनिधि श्री संजय धाकड़ ने अपने-अपने क्षेत्र के रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं विकास के मुद्दे को उठाया. बैठक के दौरान माननीय सांसदों द्वारा उनके संसदीय क्षेत्रो से सम्बंधित समस्याओ व मांगों को रेल प्रसाशन के समक्ष रखा गया तथा रेल प्रसाशन द्वारा मदों पर की जा रही कार्यवाही से अवगत कराया गया.
रेलवे की ओर से बैठक में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक श्री नीरज कुमार, प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री आशुतोष, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक श्री जी एम सिंह, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री कुशाल सिंह, सीएओ (कंस्ट्रक्शन) श्री एम एस हाशमी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे. बैठक का संचालन श्री अनुराग पाण्डेय, उप महाप्रबंधक (सामान्य) पश्चिम मध्य रेल के द्वारा किया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-