झारखंड एग्जिट पोल: चार एजेंसियों ने BJP सरकार की संभावना जताई

झारखंड एग्जिट पोल: चार एजेंसियों ने BJP सरकार की संभावना जताई

प्रेषित समय :08:50:16 AM / Thu, Nov 21st, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रांची. झारखंड में मतदान संपन्न होने के बाद आए छह एग्जिट पोल में अलग-अलग अनुमान जताए गए हैं. मैटराइज, चाणक्य, पीपुल्स पल्स और टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल में जहां राज्य में बीजेपी-एनडीए की बहुमत वाली सरकार बनने का अनुमान व्यक्त किया गया है. वहीं, एक्सिस माई इंडिया और पी मार्क के एग्जिट पोल के मुताबिक राज्य में फिर इंडिया गठबंधन की सरकार बन सकती है. 

टाइम्स नाउ जेवीसी एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों की सरकार बनती दिख रही है. इस पोल के मुताबिक भाजपा-एनडीए को 40 से 44 सीटें मिलने का अनुमान है, तो इंडिया ब्लॉक को 30 से 40 सीटें मिल सकतीं हैं. अन्य के खाते में दो सीटें जाने का अनुमान है.

चाणक्य एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में एनडीए को 45 से 50 सीटें मिल सकती हैं, वहीं महागठबंधन को 35 से 38 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 3 से 5 सीटें जाती दिख रही हैं. पीपुल्स पल्स की मानें तो झारखंड में एनडीए को 44-53 सीटें और इंडिया गठबंधन को 25-37 सीटें मिल सकती हैं. इसमें अन्य को 5 से 9 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.

मैटराइज के एग्जिट पोल में झारखंड में भाजपा की अगुवाई वाले एनडीए को 42 से 47 सीटें मिल सकती हैं, जबकि जेएमएम-कांग्रेस-राजद गठबंधन के खाते में 25 से 30 सीटें जा सकती हैं. अन्य को 1 से 4 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है.

पी-मार्क एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, झारखंड में इंडी गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. इस पोल में इंडिया ब्लॉक के तहत झामुमो-कांग्रेस-राजद को 37 से 47 सीटें मिलने का अनुमान व्यक्त किया गया है, जबकि एनडीए को 31 से 40 सीटें मिल सकती हैं.