MP-UP सहित 6 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट, राजस्थान के माउंट आबू में पारा 5 डिग्री

MP-UP सहित 6 राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट, राजस्थान के माउंट आबू में पारा 5 डिग्री

प्रेषित समय :17:18:17 PM / Fri, Nov 22nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. देश में उत्तर भारत के राज्यों में ठंड व घने कोहरे का असर लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान व मध्य प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. घने कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश के गोरखपुर व कानपुर में सुबह विजिबिलिटी घटकर 500 मीटर रह गई. वहीं दूसरी ओर राजस्थान के हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मध्य प्रदेश में भी ठंड का असर कम नहीं हो रहा है. एमपी के 8 शहरों में टेम्प्रेचर 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया. भोपाल में तापमान 10.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यह पिछले 10 साल में नवंबर का तीसरा सबसे कम तापमान है. जम्मू-कश्मीर के पहाड़ों में बर्फबारी पिछले 2 दिनों से नहीं हो रही है. इसके बावजूद श्रीनगर में तापमान 0.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. शोपियां देश का सबसे ठंडा जिला रहा. यहां तापमान माइनस 3.9 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था. वहीं अनंतनाग में माइनस 3.5 डिग्री, पुलवामा में माइनस 3.4 डिग्री पहुंच गया था. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में तेज बारिश का दौर अभी जारी रहेगा. आज असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में बिजली गिरने के साथ तेज हवा और तेज बारिश का अनुमान है.

दक्षिण भारत के राज्यों में ठंड का असर उत्तर भारत के राज्यों से कम है. तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में 1 हफ्ते से तेज बारिश का दौर चल रहा था. मौसम विभाग ने कहा है कि 25 नवंबर से दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश हो सकती है. उत्तरी हवाओं का प्रभाव बढऩे के साथ ही राजस्थान के कई हिस्सों में सर्दी तेज हो गई. सीकर, कोटा व अजमेर में रात का न्यूनतम तापमान औसत से 4 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया. अगले एक सप्ताह तक मौसम ड्राई रहने की संभावना है.  

मध्यप्रदेश में नवंबर का महीना पिछले साल से भी ठंडा है. भोपाल में 10 साल में तीसरा सबसे कम टेम्प्रेचर है तो इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर व जबलपुर में पारा सामान्य (15 डिग्री) से नीचे पहुंच गया है. इकलौता हिल स्टेशन पचमढ़ी दिन.रात में सबसे ठंडा है. पंजाब के सात जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने इस संबंध में येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में अमृतसर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब व पटियाला शामिल हैं. बिहार में हवा दिन-प्रतिदिन दूषित हो रही है. नमी बढऩे के कारण हवा में धूल कण की मात्रा बढ़ गई है. इससे हवा की क्वालिटी बेहद खराब हो गई हैं. 4 जिले रेड जोन में है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-