नई दिल्ली. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत पेस अटैक के साथ उतर रही है. इसके लिए उसने अपने 2 खिलाड़ियों को डेब्यू कराया है. पेस बॉलर हर्षित राणा पर्थ टेस्ट से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करेंगे. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी पर्थ में अपना डेब्यू टेस्ट खेलेंगे. ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को विराट कोहली ने डेब्यू कैप सौंपी. तेज गेंदबाज हर्षित राणा को ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने यह कैप सौंपी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है. भारतीय कप्तान ने प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़े अहम फैसले लिए हैं. उन्होंने ना सिर्फ दो खिलाड़ियों को डेब्यू कराया है, बल्कि रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन से बाहर भी रखा है. टीम में एकमात्र स्पिन वाशिंगटन सुंदर हैं.
भारतीय टीम में एक और बड़ा बदलाव ध्रुव जुरेल के तौर पर हुआ है. इस विकेटकीपर बैटर को स्पेशलिस्ट बैटर के तौर पर एंट्री दी गई है. उन्हें सरफराज खान की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. ध्रुव जुरेल ने इंडिया ए से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दोनों पारियों में अर्धशतक लगाए थे. उन्हें इसी प्रदर्शन का फायदा मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने भी इस मैच में एक डेब्यूटेंट को उतारा है. नाथन मैकस्वीनी ओपन करते नजर आएंगे. वे टीम में डेविड वॉर्नर की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे. ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने मैच से एक दिन पहले मैकस्वीनी को खास सलाह दी. उन्होंने कहा कि मैकस्वीनी को डेविड वॉर्नर की नकल नहीं करनी चाहिए, बल्कि अपने स्वाभाविक अंदाज में खेलना चाहिए.
भारत की प्लेइंग XI: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI: पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.