मणिपुर हिंसा पर सरकार का बड़ा एक्शन, तैनात किए जाएगें 10 हजार अतिरिक्त सैनिक..!

मणिपुर हिंसा पर सरकार का बड़ा एक्शन, तैनात किए जाएगें 10 हजार अतिरिक्त सैनिक..!

प्रेषित समय :21:08:17 PM / Fri, Nov 22nd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इम्फाल. केंद्र जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में 10,000 से अधिक सैनिकों को भेजेगा. जिससे पड़ोसी राज्य म्यांमार में केंद्रीय बलों की कुल कंपनियों की संख्या 288 हो जाएगी. मणिपुर के सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने राज्य की राजधानी इम्फाल में संवाददाताओं से कहा 90 कंपनियों या केंद्रीय बलों के लगभग 10800 कर्मियों के साथए मणिपुर में तैनात कंपनियों की कुल संख्या 288 तक पहुंच गई है.

उन्होंने कहा कि हमें बलों की 90 कंपनियां मिल रही हैं. इसका एक बड़ा हिस्सा पहले ही इंफाल पहुंच चुका है. हम नागरिकों के जीवन व संपत्तियों की रक्षा करने, संवेदनशील क्षेत्रों, बिंदुओं की निगरानी के लिए बलों का वितरण कर रहे हैं. सिंह ने कहा कि मई 2023 में मैतेई समुदाय, कुकी जनजातियों के बीच झड़प शुरू होने के बाद से सुरक्षा बलों ने अब तक पुलिस शस्त्रागार से लूटे गए लगभग 3000 हथियार बरामद किए हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)) सेना, असम राइफल्स, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) व सशस्त्र सीमा बल सहित सभी बल मिलकर काम कर रहे हैं. वहीं मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आज कहा कि 16 नवंबर को विरोध प्रदर्शन के दौरान मंत्रियों व विधायकों की संपत्ति लूटने में शामिल संदिग्धों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उन्होंने एक मंत्री के दिवंगत पिता की तस्वीर को उनके घर में जलाने, एक विधायक के आवास में लूटपाट करने व एक कार शोरूम में गोलीबारी करने जैसी घटनाओं की निंदा करते हुए आश्चर्य जताया कि क्या इस तरह के कृत्य किसी आंदोलन का हिस्सा हो सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-