नई दिल्ली. नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे मारियस बोर्ग होइबी को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी नॉर्वे की राजधानी ओस्लो से की गई है. इस बात की जानकारी देश की पुलिस द्वारा दी गई है. होइबी क्राउन प्रिंस हाकोन के सौतेले बेटे हैं. उनके पास कोई भी आधिकारिक पदवी नहीं है. पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि होइब पर किसी एक महिला के साथ बलात्कार करने के आरोप हैं, जो घटना के समय बेहोश थी या फिर किसी और कारण से उस घटना का विरोध नहीं कर पा रही थी. घटना के सामने आते ही पुलिस ने होइबी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मामले की जांच अभी भी जारी है.
पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि महिला द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप के बाद आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि बोर्ग होइबी ने इस आरोप को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. इस मामले में महिला के पहचान का खुलासा नहीं किया गया है. इस मामले में नॉर्वे के शाही महल की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. पीड़िता के वकील ने बताया कि महिला इस समय काफी कठिन समय से गुजर रही है. हालांकि इससे पहले भी होइबी को एक अलग मामले में हिरासत में लिया गया था. जिसमें नियम के तोड़ने और बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने का आरोप भी लगाया गया था.
नॉर्वे में शाही परिवार काफी फेमस है. यह परिवार अक्सर चर्चे में रहता है. इस परिवार में बोर्ग होइबी क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट, क्राउन प्रिंस हाकोन और उनके दो बच्चों, प्रिंसेस इंग्रिड एलेक्जेंड्रा और प्रिंस स्वेरे मैग्नस का भी नाम शामिल है. प्रिंसेस मेटे-मैरिट 2001 में काफी चर्चे में रही थें. इस दौरान उन्होंने हाकोन से शादी कर के लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचा था. उनका अतीत काफी विवादित रहा था. जिसमें उनपर किसी ड्रग डिलर के साथ संबंध बनाने के आरोप लगे थे. जांच के रिपोर्ट के बाद भी नार्वे की जनता की ओर से हमेशा उनको स्वीकारा गया.