नई दिल्ली. महाराष्ट्र में महायुति की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में जय भवानी, जय शिवाजी के नारे के साथ अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में विकासवाद और सुशासन की जीत हुई. झूठ व विभाजनकारी ताकतें हारी हैं. परिवारवाद की हार हुई है. इससे पहले भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनका स्वागत किया.
पीएम श्री मोदी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र्र देश का 6वां राज्य है जिसने भाजपा को लगातार तीन बार जनादेश दिया है. गोवा, गुजरात, छत्तीसगढ़, हरियाणा व मध्यप्रदेश में हम लगातार तीन बार जीत चुके हैं. बिहार में भी एनडीए को तीन बार लगातार जनादेश मिला है. पीएम श्री मोदी यह भी कहा कि ये लगातार तीसरी बार है जब भाजपा के नेतृत्व में किसी गठबंधन को लगातार महाराष्ट्र ने विजयी बनाया है. ये लगातार है जब भाजपा महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ये निश्चित रूप से ऐतिहासिक है. ये भाजपा के गर्वनेंस मॉडल पर मुहर है. अकेले भाजपा को ही कांग्रेस व उसके सभी सहयोगियों से ज्यादा सीटें महाराष्ट्र के लोगों ने दी है. ये दिखाता है जब सुशासन की बात आती है तो देश सिर्फ बीजेपी और एनडीए पर भरोसा करता है.
छत्रपति शिवाजी महाराज, बाबा साहेब आंवेडकर, सावित्री फुले, बाला साहेब ठाकरे की पावन धरती ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीते 50 साल में किसी भी पार्टी किसी भी प्री पोल अलायंस के लिए ये सबसे बड़ी जीत है. मैं देशभर के भाजपा, एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को बहुत बधाई देता हूं, उनका अभिनंदन करता हूं. एकनाथ शिंदे व मेरे मित्र देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार की बहुत प्रशंसा करता हूं. आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनाव के नतीजे आए. पीएम मोदी बोले जो लोग महाराष्ट्र से परिचित होंगे. उन्हें पता होगा वहां पर जय भवानी कहते हैं तो जय शिवाजी का बुलंद का नारा लगता है. आज हम यहां पर एक और ऐतिहासिक विजय का उत्सव मनाने के लिए जुटे हैं.
आज महाराष्ट्र में विकासवाद की जीत हुई है. सच्चे सामाजिक न्याय की जीत हुई है. वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है. इसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है, जनता ने पीएम मोदी की राष्ट्र सेवा पर मुहर लगाई है. महाराष्ट्र की जनता ने 2019 में भी भाजपा को जनादेश दिया था. लेकिन तब उद्धव ठाकरे की सत्ता की लालच ने जनता के आदेश का अपमान किया था. नड्डा बोले बिहार में 4 सीटों पर चुनाव हुआ. चारों सीटें एनडीए ने जीती हैं. एक सीट हम पार्टी ने रिटेन की. असम में 5 सीटें भाजपा ने जीती, गुजरात की एक सीट पर उपचुनाव था उसे भाजपा ने जीती. झारखंड में हम रचनात्मक विपक्ष की भूमिका में रहकर बांग्लादेशियों के मुद्दे पर काम करेंगे.
नड्डा बोले, महाविकास अघाड़ी को कांग्रेस ने सुखा दिया-
श्री नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव ने कांग्रेस को सुखाया और दूसरी पार्टी को भी सुखा दिया. ये परजीवी पार्टी है. महाविकास अघाड़ी को कांग्रेस ने सुखा दिया. गुजरात में 3 दशक तक कमल खिला है. एमपी में 2 दशक से कमल खिल रहा है. असम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, गोवा में दूसरे टर्म में भाजपा का परचम लहरा रहा है. नड्डा बोले कि महाराष्ट्र ने मोदी के नेतृत्व में 2019 में भी जनादेश दिया था. उस समय उद्धव ठाकरे का सत्ता के लिए मोह ने जनता को धोखा दिया था. लेकिन जनता ने उन्हें धता बता दिया है.