पलपल संवाददाता, रीवा. एमपी के रीवा में आज डिप्टी सीएम का आवास घेरकर बैठे आउट सोर्स कर्मचारियों पर डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला भड़क गए. उन्होने गुस्से में आकर कहा कि पहले तो हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हो फिर दादागिरी करते हैं.
रीवा में आउटसोर्स कर्मचारी आज दोपहर से डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के आवास के बाहर मुलाकात व विरोध जताने बैठै थे. डिप्टी सीएम श्री शुक्ल मिलने के लिए वे बाहर आए और आउटसोर्स कर्मचारियों पर भड़क गए. उन्होंने मौके से ही थाना प्रभारी को गिरफ्तारी के निर्देश दे दिए. इसके साथ ही आउटसोर्स और सफाई कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि ये लोग हाथ जोड़कर नौकरी मांगते हैं फिर दादागिरी करते हैं. इन सब को निकलवाना है. नए आदमियों को भर्ती करना है जिन्होंने टोटिया तोड़ी है उन्हें बंद करो. सब को बंद कर दो. हम नगर निगम से सफाई कर्मचारी बुलाकर सफाई करवा लेंगे.
जिन्होंने टोटी तोड़ी है और गंदगी फैलाई है उसे किसी कीमत पर नहीं छोड़ेंगे. कोई यहां पर फालतू बात नहीं करेगा. अपनी मोबाइल रिकार्डिंग बंद करो. गौरतलब है कि रीवा में अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर आउटसोर्स कर्मचारी लगातार प्रदर्शन पर हैं. आज पांचवे दिन भी आउटसोर्स कर्मचारियों का प्रदर्शन जारी रहा. पिछले पांच दिन से ये कर्मचारी श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आज दोपहर को सभी कर्मचारी एकत्र होकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के आवास पहुंचे. यहां पहुंचकर वे डिप्टी सीएम के आवास के बाहर बैठ गए. जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल भी तैनात रहा. जहां आखिरकार डिप्टी सीएम ने आउटसोर्स कर्मचारियों से मुलाकात भी की.
पांच दिन से हड़ताल कर रहे कर्मचारी-
गौरतलब है कि आउटसोर्स कर्मचारी लगातार अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से संबंधित संजय गांधी अस्पताल, सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल व गांधी मेमोरियल में आउटसोर्स कर्मचारी 5 दिन से लगातार हड़ताल पर हैं. लगातार अस्पताल प्रबंधन आउटसोर्स कर्मचारियों को मनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन आउटसोर्स कर्मचारी मानने के लिए तैयार नहीं हैं. वहीं अस्पताल प्रबंधन का आरोप है कि हड़ताल में बैठे कर्मचारियों ने अस्पताल में गंदगी फैलाने का प्रयास किया, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया. इसकी अस्पताल प्रबंधन द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. वहींए श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के डीन सुनील ने कहा कि हमें काम चाहिए. कंपनी किस तरह से कराती है, इससे मतलब नहीं है. यदि इस दौरान कोई अव्यवस्था फैलाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
कर्मचारी बोले शोषण किया जा रहा है-
हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों का कहना कि उनका शोषण किया जा रहा है. वह अपनी मांगों को लेकर कई बार कंपनी सहित अस्पताल प्रबंधन से भी बात कर चुके हैंए लेकिन उन्हें केवल आश्वासन मिला. हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता तो वह लगातार हड़ताल पर बैठे रहेंगे. जानकारी के मुताबिकए रीवा में आउटसोर्स कर्मचारी मेडिकल कॉलेज के बाहर 13 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं. आउटसोर्स कर्मचारियों का कहना है कि इस बार आर.पार की लड़ाई होगी. जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता. वे हड़ताल पर ही रहेंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-