JABALPUR: अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई से मिले फेडरेशन के महामंत्री-पदाधिकारी, किया स्वागत

JABALPUR: अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई से मिले फेडरेशन के महामंत्री-पदाधिकारी, किया स्वागत

प्रेषित समय :20:02:13 PM / Sat, Nov 23rd, 2024
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश शासन के अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा नीरज मंडलोई के मुख्यालय शक्ति भवन जबलपुर में प्रथम आगमन पर मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन के महामंत्री राकेश डीपी पाठक, दिनेश दुबे, अनूप वर्मा व प्रतिनिधि मंडल ने स्वजन भेंट कर स्वागत किया. फेडरेशन के महामंत्री राकेश डीपी पाठक, दिनेश दुबे,आर एस परिहार,  केदारनाथ अग्निहोत्री, आईके अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी गणों ने कर्मचारियों की समस्याओं के विषय में चर्चा हेतु समय देने पत्र के माध्यम से आग्रह किया.

फेडरेशन के महामंत्री राकेश पाठक ने बिजली सेक्टर में फेडरेशन की सकारात्मक भूमिका की जानकारी देते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा को बताया कि मध्यप्रदेश विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन, जबलपुर बिजली सेक्टर का सबसे पुराना कर्मचारियों का संगठन है. यह एक मात्र संगठन है जो बिजली सेक्टर में मध्यप्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त अनुमोदित संघ रहा है. फेडरेशन के संस्थापक महामंत्री पूर्व विधायक स्वर्गीय डी पी पाठक व मध्यप्रदेश विद्युत मंडल, मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंडल एवं बिजली कंपनियों के तत्कालीन अध्यक्ष प्रबंध संचालक गणों, मध्यप्रदेश शासन के उर्जा सचिव के साथ सदैव सौहार्दपूर्ण वातावरण, सकारात्मक सोच से बिजली उघोग की प्रगति के साथ कार्यरत कार्मिकों और पेंशनरों के हितों का संरक्षण हुआ है. इसी का सफल परिणाम रहा कि बिजली सेक्टर में हर स्तर के कर्मचारियों के लिए अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं. जो आज भी मील पत्थर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-