अहमदाबाद. विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में हो रहे नवीनतम विकास और ज्ञान के साथ समृद्ध भारतीय ज्ञान के माध्यम से भावी पीढ़ी के समग्र विकास व प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए नर नारायण शास्त्री इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी जेतलपुर के द्वारा सतत प्रयास किया जा रहे हैं तथा इस क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी शैक्षिक संस्थाओं के साथ समन्वय व सहयोग कर बेहतर मार्गदर्शन प्रदान करने का भी प्रयास किया जा रहा है.
नरनारायण शास्त्री इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी के शास्त्री पुरुषोत्तम प्रकाश स्वामी जी ने संस्थान कार्यक्रम एवं गतिविधियों को प्रभावी बनाने किए जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि ज्ञान अनंत संभावनाओं का क्षेत्र है और नवीन तकनीकी ज्ञान के साथ हमारी समृद्ध परंपराओं व ज्ञान को समन्वित कर हम बेहतर उपलब्धि अर्जित कर सकते हैं.
उन्होंने कहा कि संस्थान नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी गांधीनगर, श्री श्री रविशंकर यूनिवर्सिटी सहित प्रमुख अग्रणी शैक्षिक संस्थानों के साथ आपसी सहयोग के साथ विद्यार्थियों को विशिष्ट फैकल्टी मार्गदर्शन, फैकल्टी एक्सचेंज, नियमित संपर्क अभियान, कॉन्फ्रेंस, कार्यशाला व आपसी संवाद के अवसर प्रदान कर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षक वातावरण और मार्गदर्शन उपलब्ध करवा रहा है. संस्थान में नवीन अनुसंधान एवं नवाचारों से संबंधित नवीनतम सूचनाओं के माध्यम से विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन के लिए सतत प्रयास किया जाता है.
संस्थान में फॉरेंसिक साइंस एवं साइबर सिक्योरिटी, इंजीनियरिंग, नर्सिंग, वित्तीय मार्गदर्शन और प्रबंधन मार्गदर्शन से लेकर नियमित शिक्षण आदि की विभिन्न व्यवस्थाएं विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध है.
देश और गुजरात के अग्रणी शैक्षिक संस्थान नरनारायण शास्त्री इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी में नवाचारों के उपयोग एवं प्रभावी नेटवर्किंग के साथ नवीन तकनीकी ज्ञान, त्वरित कार्य प्रणाली, पुरातन समृद्ध ज्ञान के साथ नैतिक मूल्यों के व्यापक प्रचार हेतु सतत कार्य किया जा रहा है. संस्थान अध्यनरत विद्यार्थियों को शैक्षिक मार्गदर्शन के साथ व्यक्तित्व विकास हेतु भी प्रेरित करता है तथा इससे संबंधित विभिन्न गतिविधियों का समय समय पर आयोजन किया जाता है. संस्थान में संचालित फॉरेंसिक साइंस एवं साइबर सिक्योरिटी संबंधी अध्ययन के तहत अपराध व्यवस्था के अध्ययन, उसकी समझ, रोकथाम और अपराधों से संबंधित गतिविधियों का पता लगाने के लिए भी सतत कार्यक्रमो का संचालन होता है. इंस्टिट्यूट में सुविधायुक्त लैब, नेटवर्किंग, क्रिएटिव गतिविधियों के आयोजन की संभावना के साथ सक्षम, योग्य और कुशल फैकल्टी की व्यवस्था उपलब्ध है जिससे संस्थान को बेहतर परिणाम नियमित रूप से मिलते हैं. संस्थान में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए रहने की भी छात्रावास सुविधा उपलब्ध हैं.
संस्थान के आयोजनो में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित देश के प्रमुख व्यक्तित्वो का भी मार्गदर्शन मिला है और संस्थान अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप बेहतर कार्य को संकल्पित है. संस्थान देश में गांधीनगर स्थित नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी वर्तमान में फॉरेंसिक साइंस से संबंधित विभिन्न शाखाओं से संबंधित तथा प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानो के साथ एम ओ यू के माध्यम से अध्ययन व्यवस्थाएं संपन्न करवा रहा हैं.
संस्थान के निदेशक संजय शर्मा ने बताया कि नरनारायण शास्त्री इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी से संबद्ध विभिन्न संस्थाओं में बेहतर शिक्षा और मूल्यो के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है. संस्थान के विद्वान प्रबंधन मार्गदर्शक मंडल के दिशा निर्देशन में संस्थान नियमित रूप से बेहतर कार्य हेतु सतत प्रयासरत है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-