नई दिल्ली. भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में अग्रणी कंपनी एथर एनर्जी ने अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने “Eight70” नाम से एक नई बैटरी वारंटी स्कीम लॉन्च की है. इस योजना के तहत, एथर के ग्राहक अब अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी पर 8 साल या 80,000 किलोमीटर तक की वारंटी प्राप्त कर सकते हैं. यह वारंटी केवल उन ग्राहकों को मिलेगी जो प्रो मेंबरशिप लेते हैं. प्रो मेंबरशिप के लिए 4,999 रुपये का भुगतान करना होगा, और इसके बाद ग्राहक अतिरिक्त 4,999 रुपये देकर इस योजना का लाभ उठा सकेंगे.
एथर एनर्जी के CEO तरुण मेहता ने इस वारंटी स्कीम की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की. उन्होंने इसे कंपनी की अब तक की सबसे व्यापक बैटरी वारंटी योजना बताया. तरुण ने बताया कि इस स्कीम के तहत एथर की बैटरियां 8 साल बाद भी अपनी मूल सेहत का 70% तक बनाए रखेंगी. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास 2018 से एथर स्कूटर चला रहे ग्राहक हैं, और उनकी बैटरी हेल्थ अब भी औसतन 90% बनी हुई है.
इस वारंटी योजना का लाभ नए और मौजूदा ग्राहक उठा सकते हैं. इसके लिए ग्राहकों को सबसे पहले प्रो मेंबरशिप लेनी होगी, जिसकी कीमत 4,999 रुपये है. इसके बाद, वे 4,999 रुपये अतिरिक्त देकर “Eight70” बैटरी वारंटी स्कीम का विकल्प चुन सकते हैं. अगर बैटरी में किसी तरह का मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट होता है, या बैटरी की हेल्थ कवरेज अवधि के दौरान 70% से कम हो जाती है, तो कंपनी बैटरी की मरम्मत या रिप्लेसमेंट करेगी.
हालांकि, इस योजना में कुछ शर्तें लागू हैं. अगर बैटरी चोरी, दुर्घटना, बाढ़, आग या ग्राहक की लापरवाही से क्षतिग्रस्त होती है, तो वारंटी का लाभ नहीं मिलेगा. बैटरी में किसी भी प्रकार का अनधिकृत मॉडिफिकेशन, VIN (व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर) या BIN को बदलने या हटाने जैसे मामलों को भी इस योजना से बाहर रखा गया है. इसके अलावा, बैटरी की प्राकृतिक टूट-फूट या फिजिकल डैमेज पर भी वारंटी लागू नहीं होगी. यह योजना वाहन की खरीदारी की तारीख से शुरू होगी और पूरे कवरेज पीरियड तक जारी रहेगी.